छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि ग्रामीण देर रात शादी से लौटा था और नक्सली घात लगाए बैठे थे। वह जैसे ही घर पहुंचा, नक्सलियों ने उसे गोली मार दी। वारदात धनोरा थाना क्षेत्र के तिमरी गांव की है। जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में ग्रामीण दिनेश कुमार मंडावी (33) की हत्या की है। धनोरा थाना प्रभारी यशवंत श्याम ने घटना की पुष्टि की है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
अंधेरे में वारदात को अंजाम दिया
जानकारी के मुताबिक रात में कुछ लोग आए थे, जो दिनेश कुमार मंडावी से सवाल जवाब कर रहे थे। इसी बीच अंधेरे में गोली मारकर वारदात को अंजाम दे डाला। हत्या के बाद सभी लोग मौके से भाग गए। वारदात के बाद परिजन ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।
नक्सलियों ने दिनेश की पीठ पर गोली मारी
धनोरा थाना प्रभारी यशवंत कुमार ने बताया कि तिमड़ी स्कूल पारा में रहने वाला दिनेश मंडावी (33) खेती किसानी का काम करता था। अपने साले के साथ गांव में ही शादी समारोह में शामिल होने गया हुआ था। वहां से देर रात साले के साथ पैदल घर लौट रहा था। इस दौरान पहले से घात लगाए 3 से 4 नक्सली आ पहुंचे। नक्सलियों ने दिनेश की पीठ पर गोली मार दी।
पुलिस बोली- एनकाउंटर से बैखला गए हैं नक्सली
पुलिस के मुताबिक छत्तीसगढ़ में लगातार हो रहे एनकाउंटर से नक्सली बैखाला गए हैं और निर्दोष ग्रामीणों को अपना निशाना बना रहे हैं। फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।