बॉलीवुड सिंगर बी प्राक ने गाया…सारी दुनिया जला देंगे : रायपुर में आंधी-तूफान के बीच छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग का आगाज, बिलासपुर बुल्स ने जीता पहला मैच….!!

Spread the love

छत्तीसगढ़ में क्रिकेट प्रीमियर लीग CCPL का आगाज शुक्रवार से हो गया है। 16 जून तक आयोजित शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल किक्रेट स्टेडियम में ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के मशहूर सिंगर बी प्राक ने लाइव परफॉर्मेंस दी। जिस समय बी प्राक शो कर रहे थे उस समय तेज आंधी और हल्की बारिश होती रही लेकिन उनकी परफॉर्मेंस जारी रही। स्टेडियम में मौजूद लोगों ने जमकर डांस किया। प्रदेश में पहली बार आयोजित हो रहे इस टी 20 लीग में कुल 6 टीमें खेल रही हैं। शुक्रवार को पहला मुकाबला रायपुर रायनोज और बिलासपुर बुल्स के बीच खेला गया। जिसमें बिलासपुर ने 22 रन से जीत हासिल की। आज पहला मुकाबला सवा तीन बजे से बस्तर बायसन और सरगुजा टाइगर्स के बीच और शाम सवा सात बजे से दूसरे मैच रायगढ़ लॉयंस और राजनांदगांव पैंथर्स के बीच खेला जाएगा।

बिलासपुर ने जीता टूर्नामेंट का पहला मैच

टूर्नामेंट का पहला मुकाबला बिलासपुर बुल्स और रायपुर रायनोज के बीच हुआ। इसमें बिलासपुर ने 22 रन से जीत दर्ज की। इस जीत में मोहम्मद इरफान (52 रन, 42 गेंद, 5 चौके, 1 छक्का और 4 विकेट) के ऑलराउंड प्रदर्शन का अहम योगदान रहा। इससे पहले रायपुर के कप्तान अमनदीप खरे ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी।

दोनों टीमों की शुरुआत खराब रही। बिलासपुर बुल्स ने पहले बल्लेबाजी की। खराब शुरुआत के बाद कप्तान शशांक सिंह (33) ने इरफान के साथ मिलकर बल्लेबाजी संभाली। हालांकि वे रन आउट हो गए। मैच में बिलासपुर ने 7 विकेट खोकर 166 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रायपुर रायनोज 144 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *