NEET UG की परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर दुर्ग जिले में तैयारी करने वाले छात्रों का गुस्सा फूट रहा है। अलग-अलग कोचिंग संस्थानों के सैकड़ों छात्र-छात्राओं और टीचर्स ने मिलकर शनिवार रात भिलाई के सिविक सेंटर में मोबाइल फ्लैश लाइट जलाकर मार्च निकाला और अपना विरोध दर्ज कराया। छात्रों ने शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
छात्रों का आरोप है कि नीट यूजी परीक्षा में बड़ी गड़बड़ी हुई है। इसलिए इस परीक्षा को निरस्त किया जाए। छात्रों ने इसे लेकर जमकर नारेबाजी की। धरना प्रदर्शन में शामिल एक छात्र ने कुछ ही सेकेंड में नीट में गड़बड़ियां गिनवाकर NTA के दावों पर भी सवाल खड़े कर दिया है।
मोबाइल की लाइट जलाकर मार्च निकाला
भिलाई के सिविक सेंटर में नीट की तैयारी करने वाले सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने अपने मोबाइल की लाइट जलाकर लंबा मार्च निकाला। रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन करने वाले छात्रों ने इस परीक्षा को रद्द करने की मांग की है। उन्होंने इस दौरान NTA चोर है और एनटीए की तानाशाही नहीं चलेगी जैसे नारे भी लगाए।
परीक्षा को रद्द कर दोबारा कराएं एग्जाम
छात्र सचिन जायसवाल का कहना है कि नीट परीक्षा को लेकर जितनी शिकायतें मिली हैं। अलग-अलग राज्यों में पेपर लीक से लेकर बोनस अंक देने सहित अन्य अनियमितताओं की शिकायतें हैं। इसकी जांच होनी चाहिए।
साथ ही साथ इस परीक्षा रद्द कर दोबारा नीट परीक्षा आयोजित करना चाहिए। नीट परीक्षा में धांधली कर छात्रों के साथ अन्याय नहीं किया जाना चाहिए। ये देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।
देश के 24 लाख बच्चों के भविष्य से हुआ है खिलवाड़
नीट की तैयारी कराने वाले टीचर आरके राय का कहना है कि नीट परीक्षा में 67 स्टूडेंट्स को 720 में से 720 अंक दिये गए। यह अविश्वसनीय घटना है। बड़ी बात ये है कि हरियाणा के एक ही परीक्षा केंद्र से कई बच्चों को 720 में से 720 अंक मिले हैं।
कई छात्रों को मिली ओएमआर शीट के अनुसार उन्हें जितने अंक मिलने चाहिए, उससे काफी कम या काफी ज्यादा अंक दे दिये गए हैं। परीक्षा आयोजित करने वाली एजेंसी एनटीए ने देश के 24 लाख छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है।