दुर्ग में CAAF के बाबू से 14 लाख की धोखाधड़ी : शेयर बाजार में निवेश से रिटर्न का वादा, न मुनाफा मिला न ठग ने लौटाए पैसे…!!

Spread the love

दुर्ग जिले में CAAF की 7वीं बटालियन में पदस्थ बाबू शेयर ट्रेडिंग के झांसे में आकर ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया। किसी ने उसे अच्छा रिटर्न का लालच दिया और 14 लाख रुपए ठग लिए। स्मृति नगर चौकी पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्मृतिनगर पुलिस ने बताया कि कातुलबोर्ड निवासी मूलचंद वर्मा सीएएफ सातवीं वाहिनी नेहरू नगर में बाबू के पद पर पदस्थ है। वह 14 लाख रुपए की साइबर ठगी का शिकार हो गया है। उसने इस मामले को लेकर स्मृति नगर चौकी जाकर मामला दर्ज कराया है।

अलग-अलग खातों में 14 लाख ट्रांसफर

मूलचंद वर्मा ने शिकायत में बताया कि उसने PDFIX नाम का ऐप अपने मोबाइल पर डाउनलोड किया था, जिस व्यक्ति ने उससे ऐप डाउनलोड करवाया था, उसने उसे शेयर ट्रेडिंग के नाम पर अच्छा रिटर्न का लालच दिया। जब मूलचंद लालच में आ गया तो उसने अलग-अलग शेयर में निवेश कराने के नाम पर 2 से 27 मई के बीच विभिन्न खातों में 14 लाख रुपए जमा करवा लिए।

रिटर्न नहीं मिलने पर ठग को लगाया फोन

14 लाख देने के बाद भी जब मूलचंद को कोई रिटर्न नहीं आया तो उसने संबंधित ठग को फोन लगाया। उसने उससे बात करके रिटर्न का लाभ देने की बात कही। इस पर ठग ने उससे गोलमोल जवाब देकर और रुपए डालने की बात कही। इसके बाद मूलचंद को अहसास हुआ की वह ठगी का शिकार हो गया। इसके बाद उसने पुलिस थाने में जाकर मामला दर्ज कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *