सराफा कारोबारी से 40 लाख के जेवरात की लूट : कोंडागांव के साप्ताहिक बाजार से लौट रहे थे घर; 3-4 नकाबपोश लुटेरे पेटी छीनकर भागे….!!

Spread the love

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में सराफा कारोबारी से करीब 40 लाख रुपए के जेवरात की लूट हो गई। बताया जा रहा है कि, वे साप्ताहिक बाजार से सोने-चांदी से भरे आभूषण की पेटी को कार में रखकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान नकाबपोश लुटेरों ने उनसे पेटी लूट ली। मामला बयानार थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, सराफा व्यापारी राकेश जैन कोंडागांव के रहने वाले हैं। साप्ताहिक बाजारों में भी वे अपनी सोने-चांदी की दुकान लगाते हैं। बुधवार को बयानार के बाजार में भी दुकान लगाई थी। उनके पास सोने-चांदी के तरह-तरह के आभूषण थे। लुटेरों ने उन पर पहले से ही नजर बना रखी थी।

नकाब पहने लुटेरों ने वारदात को दिया अंजाम

जब शाम के वक्त व्यापारी ने अपने पूरे आभूषणों को एक पेटी में रख लिया, फिर गाड़ी में रखने आ रहे थे, तभी 3 से 4 लुटेरे मौके पर पहुंच गए। सभी नकाब पहने हुए थे। उन्होंने सराफा व्यापारी राकेश जैन से आभूषणों की पेटी छीन ली और मौके से भाग निकले। जिसके बाद व्यापारी ने अपने साथ हुई इस लूट की जानकारी पुलिस को दी।

बाइक से आए थे लुटेरे

व्यापारी राकेश जैन का कहना है कि, भाई के साथ 12 जून को भी बयानार बाजार पहुंचे थे। जहां दुकान बंद करने के बाद गाड़ी में सोना-चांदी से भरे पेटी रखे। एक पेटी और तराजू के साथ जैसे ही हम अपनी दुकान की ओर गए, तो पीछे से एक व्यक्ति जाकर गाड़ी से एक पेटी ले गया। हम समझ नहीं पाए। बाद में लोगों ने बताया कि, तीन लोग बाइक पर आए और सोने-चांदी से भरा पेटी लेकर भाग गए हैं।

पुलिस बोली- जांच कर रहे

बयानार थाना प्रभारी रोशन कौशिक ने कहा कि, मामला हमारे संज्ञान में आया है। व्यापारी ने जानकारी दी है कि उनकी आभूषणों की पेटी की लूट हुई है। आभूषण कितने के थे, यह जांच के बाद ही पता चलेगा। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *