कद्दावर मंत्री बृजमोहन के इस्तीफा पर बहुत बड़ा सस्पेंस,संगठन में चर्चा…!

Spread the love

छत्तीसगढ़ के मंत्री और अब सांसद बन चुके बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे पर सस्पेंस है। बृजमोहन ने इशारों में कहा है कि वो फिल्हाल तो इस्तीफा देने के मूड में नहीं है। दरअसन गुरुवार को मीडिया ने जब उनसे पूछा तो उन्होंने इस मामले में बड़ा बयान दिया। बृजमोहन का बयान जानने से पहले से समझिए कि वो कानून किसी एक पद पर ही रह सकते हैं। बृजमोहन इस वक्त प्रदेश के विधायक हैं मंत्री की जिम्मेदारी है। लोकसभा का चुनाव जीतकर वो रायपुर के सांसद भी बन चुके हैं। वो या तो विधायक ही रह सकते हैं या फिर सांसद। विधायक पद से इस्तीफा दिया तो बृजमोहन प्रदेश सरकार में मंत्री भी नहीं रहेंगे। अब पढ़िए अपने इस्तीफे के फैसले पर बृजमोहन ने खुले तौर पर क्या कहा।

मंत्री जी इस्तीफा कब दे रहे हैं ?
बृजमोहन अग्रवाल रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में हुई बैठक से बाहर आए। यहां संगठन महामंत्री अजय जामवाल नए सांसदों से चर्चा कर रहे थे। जब मीडिया ने इस्तीफे का सवाल बृजमोहन से किया तो
इस सवाल को सुनकर वो मुस्कुराए और बोले- मंत्री तो मैं 6 महीने रह सकता हूं… तो क्या आप अभी मंत्री ही रहेंगे ? इसके जवाब में वो बोले- मुख्यमंत्री जिस दिन कहेंगे उस दिन इस्तीफा दे दूंगा। क्या आगे बड़ी जिम्मेदारी आपको मिलने जा रही है ? इस सवाल के जवाब में बृजमोहन ने कहा- जनता ने बड़ी जिम्मेदारी दे दी है सांसद बना दिया है। अब विधायक और सांसद दोनों में से क्या रहना है पार्टी जो निर्देश देगी वो करेंगे।

संगठन ने सांसदों से फीडबैक लिया
संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने गुरुवार को सभी जीते हुए सांसदों से बात की है। बृजमोहन अग्रवाल ने इस बैठक को लेकर कहा- सांसदों से चर्चा हुई लोकसभा चुनाव कैसा रहा क्या अनुभव रहे परिस्थिति पर रिपोर्ट ली गई।

14 को विजय रैली
रायपुर लोकसभा से 5 लाख 75हजार 285 मतों से जीतकर देश के टॉप टेन विजेताओं में शामिल भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल का विजय जुलूस शुक्रवार को 14 जून को रायपुर से निकलेगा। इसे विजय आभार रैली नाम दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *