स्वावलंबी भारत अभियान के तहत् स्वदेशी जागरण मंच द्वारा युवक – युवतियों को दिया गया प्रशिक्षण…!!

Spread the love

स्वावलंबी भारत अभियान के तहत् स्वदेशी जागरण मंच द्वारा ग्राम मगरलोटा, ब्लॉक टेडेसरा, जिला राजनांदगांव में इलेक्ट्रिकल ब्रांच के ITI में अध्ययनरत 24 युवाओं युवतियों को स्किल बढ़ाने हेतु इंडस्ट्री 4.0 इंडस्ट्रियल इंटरनेट ऑफ थिंग्स, पंप मोटर के एग्रीकल्चर में ऑटोमेशन का महत्त्व, रिले लॉजिक, प्रिडिक्टिव मेंटेनेंस का इंडस्ट्रीज में महत्त्व एवम उपयोगिता, क्रेन मेंटेनेंस, क्रेन ऑटोमेशन, इंडस्ट्रियल एसी पावर डिस्ट्रीब्यूटर बोर्ड सिस्टम, रिले लॉजिक कंट्रोल सिस्टम, सेंसर का ऑटोमेशन में उपयोग एवम जानकारी संजय चौबे के द्वारा दिया गया ।

इसी तारतम्य में स्वावलंबी भारत अभियान के प्रांत सह समन्वयक संजय चौबे ने बताया की आए युवक – युवतियों को 15 दिन के इस प्रशिक्षण शिविर में कम से कम 5 स्किल सिखाने का संकल्प लिया गया है, जिनमें मुख्य रूप से क्रेन ऑपरेटर, क्रेन मेंटेनेंस, इलेक्ट्रिकल ऑटोमेशन, मोटर मेंटेनेंस , सीसीटीवी को लगाने तथा इसके मेंटेनेंस, एग्रीकल्चर के ऑटोमेशन आदि का प्रशिक्षण देने के पश्चात सभी युवक युवतियों ने स्वयं का रोज़गार का संकल्प लिया ।

प्रशिक्षण के लिए भिलाई स्टील प्लांट के सेवा निवृत्त अधिकारी, इंडस्ट्रीज के संचालक गणों से भी सहयोग लिया जा रहा है, स्वावलंबी भारत अभियान का उद्देश्य हर युवा को रोजगारयुक्त बनाने का है ।

भविष्य में छत्तीसगढ़ के सभी जिले तथा तहसीलों में इस तरह के प्रशिक्षण शिविर की योजना बनाई जा रही है ।

प्रशिक्षण आयोजन और उसे सफल बनाने हेतु स्वावलंबी भारत अभियान की प्रांत टीम प्रांत समन्वयक श्री जगदीश पटेल के नेतृत्व में सतत सक्रिय है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *