बिलासपुर निगम ने डॉक्टर पर लगाया 10,000 जुर्माना : नाली में मलबा डालने पर कार्रवाई, जल-भराव रोकने जुटा प्रशासन, दो शिफ्ट में सफाई गैंग की ड्यूटी….!!

Spread the love

बारिश के मद्देनजर बिलासपुर नगर निगम प्रशासन जल भराव रोकने के लिए नाले, नालियों की निकासी दुरुस्त करने, अधूरे नाला निर्माण को पूर्ण कराने जुट गया है। निकासी रोकने के मामले में गुरुवार को निगम प्रशासन एक्शन में नजर आया। विनोबा नगर में निर्माणाधीन मकान का पूरा मलबा नाली में डंप कर, जाम करने वाले डॉक्टर के खिलाफ 10 हजार का जुर्माना लगाया है। जोन क्रमांक 4 के अंतर्गत विनोबा नगर में डाक्टर आरपी मिश्रा द्वारा भवन निर्माण कराया जा रहा है। कार्य के दौरान बिल्डिंग मटेरियल नाली में डंप करने की शिकायत सामने आई। मामले की जानकारी मिलने पर नगर निगम ने कड़ी कार्रवाई करते हुए डाक्टर के खिलाफ 10 हजार का जुर्माना किया।

निर्माणाधीन भवन का मलबा नाली में डाला गया

मगरपारा रोड पर ही डॉक्टर ललित माखीजा के निर्माणाधीन भवन का भी मलबा नाली में डाला जा रहा था, जिस पर कार्रवाई करते हुए 5 हजार का जुर्माना किया गया। सड़क और नाली पर मलबा डंप करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई के निर्देश निगम कमिश्नर अमित कुमार ने दिए हैं, जिसके तहत अब लगातार की जा रही है।

जाम होने पर जोन कमिश्नर जिम्मेदार होंगे

नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार ने गुरुवार को निगम सभाकक्ष में सभी जोन कमिश्नर, अधिकारियों की बैठक लेकर जल भराव रोकने, सफाई और अधूरे निर्माण कार्य को युद्धस्तर पर पूर्ण कराने कहा। उन्होंने छोटे बड़े सभी नालियों की सफाई करने के साथ ही जाम होने पर सफाई विभाग के साथ जोन कमिश्नर को जिम्मेदार दी है।

उन्होंने निर्माणाधीन कश्यप कालोनी नाला का कार्य 20 जून तक पूरा करने का अल्टीमेटम दिया।

अवैध होर्डिंग के विरुद्ध महाभियान

निगम कमिश्नर कुमार ने शहर में चल रहे अवैध होर्डिंग के खिलाफ कार्रवाई और तेज करने तथा सड़क किनारे, चौराहों पर लगे अवैध फ्लेक्स,बैनर को हटाने महाअभियान चलाने कहा। उन्होंने दुकानदारों द्वारा दुकान के ऊपर और बाहर अवैध और असुरक्षित तरीके से लगाए गए बोर्ड और बैनर को भी हटाने के निर्देश दिए।

सफाई गैंग की ड्यूटी दो शिफ्ट में

उन्होंने सफाई विभाग और जोन को निर्देशित किया की नाली सफाई के लिए सफाई गैंग की ड्यूटी दो शिफ्ट में सुबह और शाम को लगाएं, ताकि बारिश होने पर तत्काल सफाई अभियान में जुटा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *