रविवार सुबह ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को हरा दिया। इसी के साथ इंग्लैंड को सुपर-8 का टिकट मिल गया। बेहतर रनरेट के कारण ग्रुप बी में पूरे 4 मैचों के बाद इंग्लैंड दूसरे नंबर पर रहा। जबकि, स्कॉटलैंड ने तीसरे स्थान पर फिनिश किया। ग्रुप स्टेज के 40 में से 35 मैच खत्म हो जाने के बाद सुपर-8 की 7 टीमें तय हो चुकी हैं। अमेरिका और अफगानिस्तान ने पहली बार सुपर-8 राउंड में जगह बनाई है। वहीं, अगले राउंड की एक टीम तय होना बाकी हैं, एक टीम दूसरी ग्रुप-डी से क्वालिफाई करेगी, यह नीदरलैंड या बांग्लादेश में से एक होगी। ग्रुप डी में नीदरलैंड को बड़ी जीत के साथ ही बांग्लादेश की हार की दुआ करनी होगी।
जानते हैं टूर्नामेंट का समीकरण और सुपर-8 की स्थिति…
ऑस्ट्रेलिया की जीत के कारण कैसे इंग्लैंड सुपर-8 में पहुंचा
शनिवार-रविवार की रात इंग्लैंड और नामीबिया के बीच ग्रुप-बी का मैच खेला गया। बारिश के कारण 10-10 ओवर के मुकाबले को इंग्लैंड ने DLS मेथड से 41 रन से जीत लिया। इससे इंग्लैंड के 4 मैचों में 2 जीत, एक हार और एक बेनतीजा मैच से 5 पॉइंट्स हो गए थे। स्कॉटलैंड के 3 मैचों में 5 ही पॉइंट्स थे, लेकिन इंग्लैंड का रन रेट उनसे बेहतर था। ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को हरा दिया और इंग्लैंड दूसरे नंबर पर ही बना रहा, जिस कारण उसे सुपर-8 का टिकट मिल गया।
ग्रुप-बी का फाइनल पॉइंट्स टेबल…
- ऑस्ट्रेलिया: 4 मैच जीतकर 8 पॉइंट्स के साथ सुपर-8 में जगह बना ली। टीम अगले राउंड के ग्रुप-1 में रहेगी।
- इंग्लैंड: 2 जीत और एक बेनतीजा मैच से 5 पॉइंट्स हैं। टीम सुपर-8 में पहुंच गई।
- स्कॉटलैंड: 2 जीत, 1 हार और एक बेनतीजा मैच से 5 पॉइंट्स हैं। कम रनरेट के कारण सुपर 8 से बाहर हो गई।
- नामीबिया: एक मैच जीतकर 2 ही पॉइंट्स तक पहुंच सकी, इसलिए टीम सुपर-8 की रेस से बाहर हो गई।
- ओमान: एक भी मैच नहीं जीता, इसलिए टीम सुपर-8 की रेस से बाहर हो गई।
ग्रुप-डी में टीमों की स्थिति क्या है?
- साउथ अफ्रीका: चारों मैच जीतकर सुपर-8 में जगह बना ली। टीम ग्रुप-2 में वेस्टइंडीज के साथ रहेगी।
- बांग्लादेश: 2 जीतकर 4 पॉइंट्स हैं। नेपाल को आखिरी मैच हराकर टीम सुपर-8 में पहुंच जाएगी, हारने पर टीम को नीदरलैंड के भी आखिरी मैच में हारने की दुआ करनी होगी।
- नीदरलैंड: एक जीत से 2 पॉइंट्स हैं। आखिरी मैच में श्रीलंका को हराकर 4 पॉइंट्स होंगे, यहां से क्वालिफाई करने के लिए बांग्लादेश के आखिरी मैच में हारने की दुआ करनी होगी। इसके साथ टीम का रन रेट बांग्लादेश से बेहतर भी होना चाहिए।
- नेपाल: 2 मैच हारकर टीम सुपर-8 की रेस से बाहर हो गई, उनका एक मैच बेनतीजा भी रहा। टीम बांग्लादेश को आखिरी मैच हराकर भी 3 पॉइंट्स तक ही पहुंच पाएगी, जो सुपर-8 में पहुंचने के लिए काफी नहीं है।
- श्रीलंका: 2 मैच हारकर टीम सुपर-8 की रेस से बाहर हो गई, उनका एक मैच बेनतीजा भी रहा। टीम नीदरलैंड को आखिरी मैच हराकर भी 3 पॉइंट्स तक ही पहुंच पाएगी, जो सुपर-8 में पहुंचने के लिए काफी नहीं है।
ग्रुप-ए में टीमों की स्थिति क्या है?
- भारत: 4 में से 3 मैच जीतकर सुपर-8 में जगह बनाई, कनाडा के खिलाफ आखिरी मैच बेनतीजा रहा, इसलिए टीम के 7 पॉइंट्स हैं। टीम इंडिया सुपर-8 में ऑस्ट्रेलिया के साथ ग्रुप-1 में रहेगी।
- अमेरिका: 4 में से 2 मैच जीते और एक बेनतीजा रहा, इससे टीम ने 5 पॉइंट्स के साथ सुपर-8 में क्वालिफाई कर लिया, टीम वहां ग्रुप-2 में रहेगी। अब ग्रुप स्टेज के किसी भी मैच से अमेरिका की पोजिशन पर फर्क नहीं पड़ेगा।
- कनाडा: एक जीत और एक बेनतीजा मैच से टीम के 3 पॉइंट्स रहे। सभी मैच खत्म हो जाने से टीम सुपर-8 की रेस से बाहर हो गई।
- पाकिस्तान: एक जीत और 2 हार से 2 ही पॉइंट्स हैं। आयरलैंड को आखिरी मैच हराकर भी 4 पॉइंट्स तक ही पहुंच पाएगी, इसलिए सुपर-8 की रेस से बाहर हो चुकी है।
- आयरलैंड: एक बेनतीजा मैच से एक ही पॉइंट मिला। पाकिस्तान को आखिरी मैच हराकर भी 3 ही पॉइंट्स तक पहुंच पाएगी, जो अगले राउंड में क्वालिफाई करने के लिए काफी नहीं है।
ग्रुप-सी में टीमों की स्थिति क्या है?
- अफगानिस्तान: लगातार 3 मैच जीतकर 6 पॉइंट्स के साथ सुपर-8 में जगह बना ली। टीम ग्रुप-1 में भारत के साथ रहेगी। उनका आखिरी मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ बाकी है, लेकिन इसके नतीजे से सुपर-8 की पोजिशन पर असर नहीं पड़ेगा।
- वेस्टइंडीज: लगातार 3 मैच जीतकर 6 पॉइंट्स हासिल कर सुपर-8 में जगह बनाई। टीम ग्रुप-2 में अमेरिका के साथ रहेगी। उनका आखिरी मैच अफगानिस्तान से ही बाकी है। इसके नतीजे से सुपर-8 की पोजिशन नहीं बदलेगी।
- न्यूजीलैंड: अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज से हारकर सुपर-8 की रेस से बाहर हो गई। युगांडा को एक मैच हराकर 2 पॉइंट्स तक पहुंचे, पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ आखिरी मैच जीतकर भी टीम 4 पॉइंट्स तक ही पहुंच पाएगी। जो सुपर-8 में पहुंचने के लिए काफी नहीं है।
- युगांडा: 4 में से एक ही मैच जीत सके, टीम महज 2 पॉइंट्स रखकर सुपर-8 की रेस से बाहर हो गई।
- पापुआ न्यू गिनी: लगातार 3 मैच हारकर टीम सुपर-8 की रेस से बाहर हो गई। आखिरी मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ बाकी है, इसे जीतकर भी टीम क्वालिफाई नहीं कर सकेगी।
3 बड़ी टीमें नहीं खेलेंगी सेकेंड राउंड
2009 की चैंपियन पाकिस्तान, 2014 की चैंपियन श्रीलंका और 2021 की रनर-अप टीम न्यूजीलैंड इस बार टी-20 वर्ल्ड कप का सेकेंड राउंड नहीं खेलेगी।
- न्यूजीलैंड ने 2016, 2021 और 2022 में लगातार 3 बार नॉकआउट स्टेज में जगह बनाई थी। 2021 में टीम फाइनल हारकर रनर-अप रही, वहीं बाकी 2 बार सेमीफाइनल हार गई। टीम ने 2007 में भी सेमीफाइनल गंवाया था। टीम 2009, 2010, 2012 और 2014 में सेकेंड राउंड तक पहुंची, लेकिन अब पहली बार ही फर्स्ट राउंड में बाहर हो गई।
- श्रीलंका ने 2014 में भारत को फाइनल हराकर खिताब जीता था, इससे पहले टीम 2012 और 2009 में रनर-अप भी रही थी। 2010 में टीम सेमीफाइनल हारकर बाहर हुई। इसके अलावा 2007, 2016, 2021 और 2022 में टीम सेकेंड राउंड तक पहुंची, लेकिन अब पहली बार ही फर्स्ट राउंड में सफर खत्म करना पड़ा।
- पाकिस्तान ने 2009 में श्रीलंका को फाइनल हराकर ट्रॉफी जीती थी, टीम 2007 और 2022 में रनर-अप रही। पाकिस्तान 8 में से 6 बार नॉकआउट स्टेज में पहुंचने वाली एकमात्र टीम है, 3 बार टीम ने फाइनल खेला और 3 बार सेमीफाइनल हारकर बाहर भी होना पड़ा। पाकिस्तान टीम 2014 और 2016 में ही सेकेंड राउंड पार नहीं कर सकी थी, लेकिन अब टीम अमेरिका और भारत से हारकर पहला ही राउंड खेलकर देश लौट जाएगी।
2 टीमें पहली बार सुपर-8 में पहुंचीं
ग्रुप-सी से अफगानिस्तान और ग्रुप-ए से अमेरिका ने पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 राउंड में जगह बनाई है।
- अफगानिस्तान: 2010 में पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप खेला, तब से हर बार टीम टूर्नामेंट का हिस्सा रही। 2014 तक टीम पहले राउंड से बाहर हुई और 2022 तक सेकेंड राउंड यानी सुपर-12 स्टेज पार नहीं कर सकी। अब टीम ने न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम को ग्रुप स्टेज में हराकर पहली बार सुपर-8 स्टेज में जगह बनाई।
- अमेरिका: टूर्नामेंट की को-होस्ट होने के नाते अमेरिका ने 2024 में पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप खेला। टीम भारत और पाकिस्तान के मजबूत ग्रुप में रही, लेकिन कनाडा और पाकिस्तान को हराकर सुपर-8 में जगह बना ली। डेब्यू वर्ल्ड कप में अमेरिका ने सुपर-8 में जगह बनाकर 2026 के टी-20 वर्ल्ड कप का टिकट भी हासिल कर लिया है। इस टूर्नामेंट की टॉप-8 टीमें अगले वर्ल्ड कप के लिए डायरेक्ट क्वालिफाई कर जाएंगी।
19 जून से शुरू होगा सुपर-8 स्टेज
2 जून से शुरू हुए टी-20 वर्ल्ड कप का पहला राउंड यानी ग्रुप स्टेज 18 जून तक खेला जाएगा। वेस्टइंडीज-अफगानिस्तान के बीच आखिरी मैच होगा। 19 जून से सुपर-8 स्टेज शुरू होगा, ग्रुप-2 में अमेरिका और साउथ अफ्रीका के बीच पहला मैच खेला जाएगा। 20 जून को ग्रुप-1 का पहला मैच होगा, अफगानिस्तान और भारत बारबाडोस में आमने-सामने होंगे। सुपर-8 स्टेज में 25 जून तक 12 मैच खेले जाएंगे, दोनों ग्रुप में 6-6 मैच होंगे।
सुपर-8 में ऑस्ट्रेलिया से भी भिड़ेगा भारत
ICC ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही तय कर दिया था कि सुपर-8 में कौन सी टीम किस ग्रुप में रहेगी ताकि शेड्यूलिंग में दिक्कत न हो। अब तक 6 टीमों ने सेकेंड राउंड में जगह बनाई हैं, इनमें भारत, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान ग्रुप-1 में हैं। भारत 24 जून को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा।
ग्रुप-1 की चौथी टीम ग्रुप-डी से आएगी। इसके लिए बांग्लादेश और नीदरलैंड दावेदार हैं, इनमें भी बांग्लादेश के क्वालिफाई करने के चांस ज्यादा हैं। अगर ऐसा हुआ तो बांग्लादेश और भारत का मैच 22 जून को खेला जाएगा।
ग्रुप-2 की 3 टीमें तय
ग्रुप-2 की भी 3 टीमें तय हो चुकी हैं। ग्रुप-ए से अमेरिका, ग्रुप-सी से वेस्टइंडीज और ग्रुप-डी से साउथ अफ्रीका ने जगह बनाई। चौथी टीम ग्रुप-बी से आएगी। इसके लिए इंग्लैंड और स्कॉटलैंड दावेदार हैं, इनमें भी इंग्लैंड के क्वालिफाई करने के चांस ज्यादा हैं। अगर ऐसा हुआ तो इंग्लैंड का पहला मकाबला 20 जून को सुबह 6 बजे से होम टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ होगा।
27 जून को होंगे दोनों सेमीफाइनल
सुपर-8 स्टेज के 12 मैच 19 से 25 जून तक खेले जाएंगे। ग्रुप-1 और ग्रुप-2 के पॉइंट्स टेबल में 2-2 टॉप टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी। यहां ग्रुप-1 की टॉपर का सामना ग्रुप-2 में दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम से होगा, इसी तरह ग्रुप-2 की टॉपर टीम ग्रुप-1 में दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम से सेमीफाइनल में भिड़ेगी। आसान शब्दों में कहें तो भारत अगर ग्रुप-1 में पहले नंबर पर रहा और इंग्लैंड ग्रुप-2 में दूसरे नंबर पर रहा तो दोनों के बीच 27 जून को गुयाना में रात 8 बजे से सेमीफाइनल खेला जाएगा। इसी दिन सुबह 6 बजे से पहला सेमीफाइनल भी होगा। दोनों सेमीफाइनल की विजेता टीमें 29 जून को बारबाडोस में फाइनल खेलेंगी।