उपमुख्यंत्री तथा पंचायत मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों में महतारी सदन का निर्माण किया जाएगा। इसी तरह ग्रामीणों की समस्याओं के निपटारे के लिए प्रत्येक 15 दिन के भीतर एक बार ग्रामीण सचिवालय का आयोजन किया जाना चाहिए। शर्मा ने कहा कि पीएम आवास योजना के काम में तेजी लाई जाए तथा उसे समयसीमा में पूरा किया जाए।
पंचायत मंत्री ने विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान यह बातें कहीं। बताया गया है कि महतारी सदन का निर्माण 25 सौ वर्गफुट में किया जाएगा। कई हितग्राही जो आवास बनाने में सक्षम नही हैं उन्हें वालेंटियर्स के माध्यम से सपोर्ट दिया जाएगा। अधिकारी सुनिश्चित करें कि कार्य करने वाले मेंशन की पर्याप्त संख्या में उपलब्धता हो।
जहां मेंशन नही है वहां स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मेंशन की ट्रेंनिंग की व्यवस्था की जाए। जिन गांवों की दूरी बैंकिंग क्षेत्र से दूर है वहां बैंक सखी,सीएससी और मोबाइल बैंकिंग वैन के माध्यम से राशि निकालने की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। अधिकारियों ने बताया कि अब तक 1.39 लाख आवास का निर्माण कार्य पूर्ण हुए तथा 62 हजार 577 का काम जारी है।
बड़े गांवों का योजनाबद्ध विकास
बड़े गांवों का योजनाबद्ध ढंग से विकास होगा। इसके लिए पहले चरण में 3 हजार से अधिक जनसंख्या वाले गांवों का चयन किया जा रहा है। चयनित गांवों के विकास के लिए भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुसार योजना तैयार की जाएगी।