छत्तीसगढ़ में अगले 3 घंटे अंधड़-बारिश का अलर्ट:रायपुर, दुर्ग, बेमेतरा, रायगढ़ में 40-60 KM/घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं; गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में झमाझम बारिश….!!

Spread the love

छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने अगले तीन घंटे शाम 5 बजे से 8 बजे तक अंधड़ बारिश की चेतावनी जारी की है। बलौदाबाजार, बेमेतरा, दुर्ग, कबीरधाम, महासमुंद, रायगढ़, रायपुर, सक्ती, सारंगढ़ बिलाईगढ़ में 40-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। वहीं कई जगहों पर गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। वहीं गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में पिछले 1 घंटे से तेज बारिश हो रही है। बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है। मौसम विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ में 1 जून से 20 जून तक 47.3 मिलीमीटर बारिश कम हुई है। अब तक महज 40.8 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। जबकि अब तक 88.1 मिलीमीटर वर्षा हो जानी चाहिए थी। वहीं, अगले दो दिनों में बारिश और अंधड़ की संभावना है।

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज छत्तीसगढ़ में मानसून राजनांदगांव, दुर्ग, धमतरी और गरियाबंद के कुछ हिस्से तक आगे बढ़ गया है। अगले 2 से 3 दिनों में इसके उत्तर की ओर बढ़ने का अनुमान है। बुधवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री डोंगरगढ़ में रिकॉर्ड किया गया। वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री रायपुर में दर्ज किया गया। अगले 5 दिनों में दिन के तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट की संभावना है।

अगले 24 घंटे में इन जिलों में बारिश के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में आज रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा और बस्तर संभाग के जिलों में बारिश के आसार हैं। आज रायपुर, बलौदा बाजार, गरियाबंद, धमतरी, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव, बिलासपुर, पेंड्रा रोड, रायगढ़, मुंगेली, कोरबा और जांजगीर में बारिश की संभावना है।

वहीं, सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर जिले में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान थंडरस्टॉर्म के साथ अंधड़ चलने और वज्रपात होने की भी संभावना है।

मंगलवार को ऐसा रहा तापमान

बुधवार को बिलासपुर में 36 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 2.3 डिग्री कम था। अंबिकापुर में दिन का तापमान 35.9 डिग्री दर्ज हुआ, जो औसत से 3.6 डिग्री ज्यादा रहा। जगदलपुर में अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री रहा, जो सामान्य से 4.8 डिग्री अधिक था। वहीं, दुर्ग में 35.9 डिग्री, राजनांदगांव में 37.8 डिग्री और पेंड्रा में 33.2 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया।

रायपुर में तेज गर्मी और उमस

मंगलवार को रायपुर में बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई। हालांकि बुधवार को तेज गर्मी और उमस ने परेशान किया। बुधवार को रायपुर में दिन का तापमान 37.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 3.7 डिग्री ज्यादा था। मौसम विभाग के मुताबिक आज रायपुर में गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने और बारिश होने की संभावना है। आज दिन का तापमान 37 और रात में 26 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।

पिछले 24 घंटे के दौरान यहां हुई बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में सुहेला में 70 मिलीमीटर, पेंड्रा में 60, कवर्धा में 50, रायपुर में 40, अहिवारा, दुर्ग, चंद्रपुर में 30 मिलीमीटर, भिलाई, सिंगा, भोपालपट्नम, बलोदा बाजार, नवागढ़ और धमधा में 20 मिलीमीटर, पथरिया, सारंगढ़ अभनपुर और बीजापुर में 10 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है।

मध्य छत्तीसगढ़ में मानसून पहुंचने में देरी

मध्य छत्तीसगढ़ में मानसून पहुंचने में करीब तीन दिन की देरी हो चुकी है। 10 जून तक मानसून के रायपुर पहुंचने की सामान्य तारीख है। अभी यह सुकमा और बीजापुर तक ही सक्रिय हो पाया है। मौसम विभाग कहना है कि बारिश की वजह से अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश भर में दिन के तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आएगी। वहीं, रायपुर में सुबह हल्के बादल छाए रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *