विश्व योग दिवस के मौके पर जिले के प्रभारी मंत्री और प्रदेश के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा दुर्ग पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दुर्ग के कांग्रेस नेताओं पर हमला बोला। विजय शर्मा ने कहा कि बलौदाबाजार हिंसा में दुर्ग से कौन कौन गया था और कौन कौन हिंसा में शामिल था, उन्हें सबका नाम पता है। डिप्टी सीएम से जब पूछा गया कि बलौदाबाजार में बाहरी तत्वों के शामिल होने का कांग्रेस ने दावा किया है और उसको लेकर कांग्रेस प्रदेशव्यापी आंदोलन कर रही है। इस पर उन्होंने कहा कि बाहरी तत्व ही नहीं कौन-कौन दुर्ग से गया था, किसने क्या किया यह पूरा उन्हें पता है। इस तरह से राजनीति कभी नहीं की जाती है कि अपने ही लोगों को खत्म कर दिया जाए।
आंदोलन में कभी कलेक्टर के दरवाजे के अंदर नहीं गए
उन्होंने कहा कि आंदोलन हम लोगों ने भी किया है। 9 दिन 9 रात कलेक्टर के बंगले के बाहर बैठे रहे, लेकिन कभी कलेक्टर के दरवाजे के अंदर नहीं गए। इसलिए क्योंकि उन्हें ये पता है कि उसके आगे जाओगे तो लोकतंत्र का अपमान होगा।
विधानसभा का घेराव किया। विधानसभा के गेट के आगे आधा घंटे तक बैठे रहे, जबकि उस समय हमारी ताकत इतनी थी कि बड़े बड़े बैरिकेड्स उखाड़ दिए, अंदर भी जा सकते थे, लेकिन नहीं गए। क्योंकि ये पता था कि विधानसभा के अंदर गए तो लोकतंत्र को खतरा है।
हिंसा में शामिल लोगों का नहीं लिया नाम
शर्मा ने कहा कि आंदोलन करिए, लेकिन ये नहीं किया जाता है। जिस तरह से बलौदाबाजार में कलेक्टर और एसपी के कार्यालय के जलाया गया है, उसमें खुद ये लोग शामिल हैं। इस दौरान नाम पूछने पर डिप्टी सीएम ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उन्होंने कहा कि हिंसा में कौन-कौन शामिल था दुर्ग से वो सभी को जानते हैं।
पूरी कोशिश रहेगी की लोग बस्तर में बिन भय के घूम पाएं
नक्सलवाद को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि सरकार बनने के पहले दिन से ही वे नक्सलवाद को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। पांच साल के भीतर नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म करने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि वे इतना जरूर भरोसा दिला सकते हैं कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि लोग बिना किसी डर के बस्तर में घूम सकें।
बारिश से पहले जिले की तैयारी को लेकर ली बैठक
जिले के प्रभारी मंत्री विजय शर्मा ने दुर्ग प्रवास के दौरान दुर्ग सांसद विजय बघेल व सभी विधायकों के साथ जिला प्रशासन की समीक्षा बैठक की। इस दौरान दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी व दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला सहित जिले के सभी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
डिप्टी सीएम ने कहा कि बैठक के दौरान उन्होंने यह जाना कि है बारिश से ठीक पहले क्या क्या व्यवस्थाएं जिले में आवश्यक होती हैं। उसके मुताबिक क्या क्या व्यवस्था की गई है और क्या किया जा रहा है।
साथ ही बारिश से पहले स्कूल भवन की स्थिति, बच्चों के लिए कॉपी किताब और ड्रेस की तैयारी की स्थिति, खाद, बीज का भंडारण और उसका वितरण की स्थिति के बारे में भी जानकारी ली गई है।