अमृतसर के सीमावर्ती गांव में बीएसएफ ने की बरामदगी
पाकिस्तान में सक्रिय तस्कर गिरोह पंजाब में ड्रोन के जरिए मादक पदार्थों की तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। सीमा पार से तस्करों ने बुधवार को भी ड्रोन से हेरोइन का पैकेट अमृतसर से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा के एक गांव में गिरा दिया। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने हेरोइन का पैकेट बंधा ड्रोन सीमावर्ती गांव रोरनवाला खुर्द में एक खेत से बरामद किया।
बीएसएफ के प्रवक्ता ने यहां बताया कि बुधवार सुबह करीब आठ बजे लोकल एरिया डोमिनेशन गश्त के दौरान सीमा प्रहरियों ने गांव के खेत में कुछ संदिग्ध सामग्री पड़ी देखी। पास जाने पर पाया कि यह एक ड्रोन है और इस पर पीले रंग की एडहेसिव टेप से एक पैकेट बंधा है। सीमा प्रहरियों ने ड्रोन व पैकेट बरामद कर तलाशी ली तो पैकेट में लगभग 500 ग्राम मादक पदार्थ पाउडर भरा मिला। यह मादक पदार्थ हेरोइन बताया जा रहा है।
खेत से बरामद हुआ ड्रोन चीन निर्मित क्वाडकॉप्टर है। इसकी फोरेंसिक जांच से ड्रोन का उड़ान डाटा जुटाया जाएगा।