छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में मतदान खत्म होने के बाद आम जनता में यह कठुवाल है कि किसकी बनेगी सरकार ? इस बीच उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव का मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसे लेकर एक बयान आया जिसमें उन्होंने कहा कि सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ा गया मुख्यमंत्री कौन बनेगा यह आलाकमान तय करेंगे ! इसके बाद पूर्व सीएम डॉक्टर रमन सिंह का बयान आया कि कांग्रेस में मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखे जा रहे हैं दो हफ्ते बाद ना कुर्सी बचेगी और ना संगठन ! लेकिन इस बीच एक बुरी खबर भी आई,नक्सल प्रभावित गरियाबंद की बिंद्रानवागढ़ में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर दिया। इसकी चपेट में आकर ITBP के जवान जोगिंदर सिंह शहीद हो गया है।
मध्य प्रदेश 230 सीटों पर और छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में 70 सीटों पर मतदान शाम 5 बजे खत्म हो गया। छत्तीसगढ़ में शाम 5 बजे तक 67.34% वोटिंग हुई जबकि मध्य प्रदेश में 71.11% मतदान शाम 5:00 बजे तक हुआ था जो कुछ प्रतिशत और बढ़ सकता है क्योंकि 5:00 बजे के बाद भी कुछ मतदाता पोलिंग बूथ के अंदर ही थे !