छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में बुधवार को एक लड़की की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। लड़की अपने भाई के साथ बैंक पहुंची थी। इसी दौरान बाहर एक युवक ने उसके पेट में धारदार हथियार (चाकू) से कई वार किए और गला रेत दिया। फिर वहां से भाग निकला था। वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है। आरोपी दुर्गेश प्रजापति(29) को मरवाही के चिचगोहना गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है।
पेंड्रा पुलिस ने मामले का खुलासा कर बताया कि मृतका रंजना और दुर्गेश के बीच प्रेम संबंध था। ब्रेकअप होने के बाद रंजना ने पिछले 2 महीने से बातचीत बंद कर दी थी और उसका नंबर ब्लॉक कर दिया था। दुर्गेश अपना गिफ्ट और मोबाइल वापस करने के लिए दबाव बनाने लगा और उसे मिलने बुलाया। सामान वापस नहीं लौटाने पर उसने हत्या की साजिश रची। इसके लिए उसने ऑनलाइन साइट से 15 दिन पहले चाकू मंगवाया था।

दुर्गेश मरवाही के लोहारी गांव का रहने वाला है और मरवाही के अमित फ्यूल्स पंप में सेल्समैन का काम करता है। बुधवार सुबह वह पेट्रोल पंप मालिक को सुबह 6 बजे फोन कर छुट्टी मांगी और अब नहीं आऊंगा बोलकर चला गया।
दुर्गेश पहले गोरखपुर में रंजना के निकलने का इंतजार किया फिर पीछा करते हुए गौरेला स्टेट बैंक आया। वहां मौजूद रंजना के ममेरे भाई के साथ उसने काफी देर तक बात की, फिर जैसे ही रंजना ने दुर्गेश को मोबाइल वापस किया, उसने चाकू से उसके पेट और गर्दन पर वार कर दिया। फिर काफी देर तक लाश के पास ही मौजूद रहा। घटनास्थल से भागने के बाद कपड़ा बदला और इलाके में ही घूमता रहा।
जानकारी के मुताबिक, झगराखाड़ निवासी रंजना यादव (21) अपने चचेरे भाई के साथ मेन रोड स्थित एक्टिवा से स्टेट बैंक की शाखा में पहुंची थी। रंजना जैसे ही एक्टिवा से उतरी एक युवक मुंह पर कपड़ा बांधकर पहुंचा और उस पर धारदार हथियार से एक के बाद एक कई वार कर दिए। इससे रंजना की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक ने उस पर 11 वार किए।


सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई। उसने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। फॉरेंसिक टीम भी पहुंची। CCTV फुटेज के आधार पर जिले में नाकाबंदी कर आरोपी की तलाश की जा रही थी। फुटेज में साफ दिख रहा है कि लड़की और आरोपी के बीच करीब 3 मिनट तक बातें होती हैं। इसके बाद युवक चाकू से वार करता है।
किसी ने लड़की को बचाने का प्रयास नहीं किया
वारदात के बाद आरोपी ने धारदार हथियार को लड़की के शव के पास ही फेंक दिया। इसके बाद कुछ देर वहीं खड़ा रहा। खास बात यह है कि इस दौरान मेन रोड पर काफी भीड़ थी। युवक को लड़की पर हमला करते हुए लोग देख रहे थे, लेकिन किसी ने भी उसे रोकने की हिम्मत नहीं की।
परिजनों ने बताया- मोबाइल को लेकर झगड़ रहा था आरोपी
लड़की के भाई ने बताया कि, आरोपी युवक लगातार उनका पीछा कर रहा था। बैंक के बाहर पहुंचते ही रंजना से मोबाइल मांगते हुए विवाद करने लगा। रंजना ने उसे मोबाइल दिया और फिर कभी नहीं मिलने की बात कही। तभी युवक ने चाकू निकाल लिया और रंजना पर हमला कर दिया।
लड़की की छोटी बहन ने बताया कि, रंजना का दुर्गेश नाम के एक लड़के से दोस्ती थी। इसके बाद दुर्गेश ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया। उसी ने रंजना को मोबाइल भी दिया था। आरोप है कि दुर्गेश ने ही रंजना की हत्या की है।
गौरेला का सबसे व्यस्तम इलाका
इसी जगह पर करीब 14 साल पहले गौरेला के ग्रामीण बैंक के कैशियर की 10 लाख रुपए लूटने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह गौरेला का सबसे व्यस्तम इलाका है। इसके बाद भी यहां पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है।
दिनदहाड़े हत्या से लोगों में दहशत
यहां से जाने वाले रास्ते मध्यप्रदेश के अनूपपुर और डिंडोरी की ओर जाते है। अंतरराज्यीय सीमा वाली रोड पर लगातार हो रही घटनाओं के बावजूद पुलिस ने सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए। अब दिनदहाड़े हत्या की घटना से गौरेला में एक बार फिर दहशत फैल गई है।