भिलाई| अधूरे वेज रिवीजन के बीच बीएसपी प्रबंधन द्वारा एक जुलाई से बॉयोमीट्रिक अटेंडेंस सिस्टम लागू किए जाने के खिलाफ संयुक्त यूनियन 29 जून शनिवार को सुबह 8 बजे से 9 बजे तक बोरिया गेट पर प्रदर्शन करेगा। संयुक्त ट्रेड यूनियन ने बायोमेट्रिक से पहले वेज रिवीजन के मुद्दों का पहले समाधान करने एवं संयंत्र में कैंटीन, रेस्टरूम, टॉयलेट, कर्मचारियों की सेफ्टी व्यवस्था को बेहतर करने की मांग लगातार कर रहा है। संयुक्त यूनियन ने साढ़े 7 वर्ष बाद भी वेज रिवीजन अधूरा रहने और इसी बीच बॉयोमीट्रिक सिस्टम लागू करने का मुद्दा सांसद विजय बघेल के समक्ष रखा गया है। साथ ही इसके जल्द समाधान करने की मांग की है। इसके अलावा यूनियनों ने उप श्रम आयुक्त केंद्रीय रायपुर के समक्ष परिवार दायर किया है। संयुक्त यूनियन की गुरुवार को हुई बैठक में निर्णय लिया गया। बैठक में बीएमएस, इंटक, एटक, सीटू, एचएमएस, एक्टू ,लोइमू एवं इस्पात श्रमिक मंच के प्रतिनिधि शामिल थे।