भिलाई| कामधेनु विश्वविद्यालय और इंडियन बायलर ग्रुप मिलकर काम करेंगे। दोनों के बीच अनुबंध का नवीनीकरण किया गया। इस अवसर पर कुलपति डॉ. आरआरबी सिंह ने कहा कि आईबी ग्रुप के रिसर्च और डाटा से विवि में कुक्कुट एवं पशुधन संवर्धन के लिए नए अनुसंधान करने में मदद मिलेगी।
यह एमओयू न केवल छात्र-छात्राओं अपितु विश्वविद्यालय एवं प्रदेश के किसानों के लिए भी लाभकारी सिद्ध होगा। भविष्य में भी विश्वविद्यालय एवं आईबी ग्रुप परस्पर छात्रों एवं पशुपालकों के हित में कार्य करते रहे इसी उद्देश्य के साथ यह अनुबंध का नवीनीकरण किया गया है। अंजोरा वेटनरी कॉलेज के डीन डॉ. संजय शाक्य ने कहा कि आईबी ग्रुप एनिमल प्रोटीन प्रोडक्शन के मामले में देश में दूसरे स्थान पर है। इस अनुबंध से छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय एवं अंतर राष्ट्रीय स्तर पर प्लेटफार्म मिलेगा। इस अवसर पर डॉ. जीके दत्ता, आईबी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर बहादुर अली, आईबी ग्रुप के प्रेसिडेंट डॉ. आरके जायसवाल आदि उपस्थित थे।