रायपुर। नवा रायपुर में एयरपोर्ट के पास बनने वाली एरो सिटी का काम फिलहाल बंद कर दिया गया है। 216 एकड़ में बनने वाली इस एरो सिटी को दिल्ली के एरो सिटी की तर्ज पर बनाया जाना था। पहले चरण में 25 एकड़ में काम शुरू होना था, लेकिन विधानसभा चुनाव और उसके बाद नई सरकार बनने के बाद इस प्रोजेक्ट पर फिर से विचार किया जा रहा है।
क्या है नई योजना?
अब एरो सिटी को 600 एकड़ में बसाने की योजना है। इसके लिए एनआरडीए (नया रायपुर विकास प्राधिकरण) दिल्ली की अनुभवी कंसलटेंट एजेंसी नियुक्त करेगा। एरो सिटी में बड़ी-बड़ी होटलें, शॉपिंग मॉल, कैफे, रेस्टोरेंट, ऑफिस, पार्क, जॉगिंग स्पेस, साइकिल ट्रैक, हाउसिंग, फाइनेंस कंपनियों के दफ्तर और प्ले जोन बनेंगे।
किसानों को क्या फायदा?
इस प्रोजेक्ट से आसपास के इलाके का विकास होगा और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। एनआरडीए कमल विहार की तर्ज पर किसानों से जमीन लेगा। इसके बदले में उन्हें उनकी जमीन का मुआवजा और विकसित जमीन का एक हिस्सा दिया जाएगा।
क्या है एरो सिटी का महत्व?
एरो सिटी बनने से नवा रायपुर की देश में अलग पहचान होगी। यह भविष्य का बड़ा बिजनेस हब भी बनकर उभरेगा और छत्तीसगढ़ के स्थानीय उत्पादों को देशभर के बाजार तक ले जाने में मदद करेगा।