रायपुर । छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कोयला घोटाला मामले में रायपुर की स्पेशल कोर्ट में मोइनुद्दीन कुरैशी और रोशन कुमार सिंह को पेश किया गया। कोर्ट ने दोनों को एक जुलाई तक ज्युडिशियल रिमांड पर भेज दिया है। पिछले हफ्ते कोर्ट ने इन्हें पुलिस रिमांड पर भेजा था। रिमांड खत्म होने के बाद इन्हें शुक्रवार को पेश किया गया। बता दें कि इस मामले में पिछले दिनों कुल 5 कलेक्शन एजेंट्स को गिरफ्तार किया गया है। इनमें मोइनुद्दीन और रोशन के साथ पारेख कुमार कुर्रे, राहुल कुमार सिंह और मोंटू उर्फ वीरेंद्र कुमार जायसवाल शामिल हैं। ये तीनों भी 1 जुलाई तक ईओडब्ल्यू की रिमांड पर हैं। दरअसल, पांचों आरोपी कोल घोटाले मामले के किंगपिन सूर्यकांत तिवारी के साथ मिलकर काम करते थे। इन सभी पर आरोप है कि कोयला लेवी के पैसों का कलेक्शन करते और उसे सिंडिकेट से जुड़े लोगों और अधिकारियों तक पहुंचाते थे।