नई दिल्ली। भारत में टेलिकॉम शुल्कों में बढ़ोतरी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। जियो और एयरटेल के बाद अब वोडाफोन-आइडिया (VI) ने भी शुक्रवार 28 जून को अपने मोबाइल टैरिफ में करीब 20% तक की बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। यह बढ़ोतरी 4 जुलाई से लागू होगी।
VI के अनुसार, अब उसके 179 रुपये वाले सबसे सस्ते प्रीपेड प्लान की कीमत 199 रुपये होगी। इस प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग और 2GB डेटा मिलेगा। वहीं, 269 रुपये वाले प्लान की कीमत अब 299 रुपये होगी। इसमें भी 28 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग और 2GB डेटा प्रतिदिन मिलेगा।
गौरतलब है कि जियो ने 27 जून और एयरटेल ने 28 जून को अपने टैरिफ में बढ़ोतरी की घोषणा की थी। इन दोनों कंपनियों की नई दरें 3 जुलाई से लागू होंगी।
इस बढ़ोतरी के पीछे क्या कारण है?
VI ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि बढ़ती लागत और प्रतिस्पर्धी माहौल के कारण उसे यह कदम उठाना पड़ा है।
इस बढ़ोतरी का ग्राहकों पर क्या असर होगा?
इस बढ़ोतरी से निश्चित रूप से ग्राहकों पर बोझ बढ़ेगा। उन्हें पहले से ज्यादा मोबाइल रिचार्ज के लिए भुगतान करना होगा। ग्राहक अपनी सुविधानुसार और बजट के अनुसार अन्य टेलिकॉम ऑपरेटरों के प्लान भी चुन सकते हैं।