छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में 2 अलग-अलग जगहों में आग लगने की दुर्घटनाएं हुईं। एक दुर्घटना में शॉर्ट सर्किट से ऑटो पार्ट की दुकान में आग लगने से पूरा सामान जलकर राख हो गया। वहीं दूसरी दुर्घटना में एक महिला बुरी तरह झुलस गई। गंभीर हालत में महिला को जिला अस्पताल दुर्ग रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक भिलाई तीन चरोदा में दाउ रामकमल नारायण चौक के पास एक जगेश्वरी यादव नाम की महिला गोबर के उपलों में मिट्टी तेल डालकर आग लगा रही थी। वह ध्यान नहीं दे पाई और आग अचानक ही भभक गई। इससे महिला आग की चपेट में आ गई। महिला की साड़ी में आग पकड़ लेने ने वो बुरी तरह जल गई। दुर्घटना में महिला 70 प्रतिशत से अधिक झुलस गई।
लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला लाया गया
आसपास मौजूद लोगों ने बड़ी मुश्किल से महिला की आग को बुझाया। इसके बाद उसे इलाज के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला को जिला अस्पताल दुर्ग रेफर कर दिया गया। महिला को बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया है।
शॉर्ट सर्किट से आग का सामान जला
दूसरी घटना भिलाई में घड़ी चौक से गदा चौक के बीच स्थित लक्ष्मी मार्केट की है। यहां एक कृष्णा ट्रेडर्स नाम की ऑटो पार्ट्स की दुकान है। दुकान संचालक रामदास प्रजापति ने बताया कि शनिवार रात दुकान बंद करके घर चला गया था। अचानक बिजली के प्लग में शॉर्ट सर्किट हुआ। इससे तार में आग लग गई और आग पूरे दुकान में फैल गई।
आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया
दुकान से धुआं निकलता देख सामने खड़े फल विक्रेता ने उसे फोन कर सूचना दी, जब तक वह दुकान पर पहुंचा, तब तक आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया था। इसके बाद तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलाया गया।
जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची तब तक आग ने दुकान में रखा सारा सामान जलाकर राख कर दिया था। बताया जा रहा है कि आग लगने से दुकान मालिक को लाखों का नुकसान हुआ है।