भिलाई – गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर विश्व जागृति मिशन के संत सुधांशु महाराज रविवार को दुर्ग जिले के ग्राम परसदा कुम्हारी आएंगे। वे रविवार सुबह 8.30 बजे गुरु दर्शन, चरण पादुका पूजन और आशीर्वचन कार्यक्रम में शामिल होंगे। सुबह 11 बजे से गुरु दीक्षा दिलाई जाएगी, जहां बड़ी संख्या में लोग गुरु दीक्षा लेंगे। विश्व जागृति मिशन छत्तीसगढ़ मंडल ने अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित हो गुरु दर्शन का लाभ लेने अपील की है।