भिलाई – ट्रक टेलर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन का वार्षिक सम्मेलन शनिवार को सुपेला के होटल में हुआ, जहां प्रदेशभर से बड़ी संख्या में ट्रांसपोटर्स शामिल हुए। इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह छोटू ने कहा कि हमारा संगठन 50 वर्ष पुराना है। बीते 2 वर्षों में यूनियन से सैकड़ों लोगों को जोड़ने का काम किया गया है। सभी ट्रांसपोर्टरों को काम करने का अवसर मिल रहा है। स्थानीय लोगों को रोजगार भी उपलब्ध हो रहे हैं। उन्होंने संगठन के सेवा कार्यों पर बताया कि यूनियन ने लगभग 46 बेटियों की शादी के लिए प्रत्येक को 25-25 हजार रुपए दिए। वहीं 800 यूनिट रक्तदान किया जा चुका है। 1 हजार से अधिक दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट बांटे जा चुके। मुख्य अतिथि छग सीमेंट वेलफेयर के अध्यक्ष संजय शुक्ला ने विचार रखे। संरक्षक प्रभुनाथ मिश्रा, गोपाल खंडेलवाल, गनी खान, महेंद्र सिंह, साजन, अनिल सिंह, सुधीर सिंह ने भी संगठन को मजबूती प्रदान करने विचार रखे।