भिलाई – छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स एवं इंडस्ट्रीज भिलाई की टीम ने शनिवार को एसपी जितेंद्र शुक्ला से मिलकर बाजारों की कानून व्यवस्था के सुधार के लिए ज्ञापन सौंपा। इस पर एसपी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही कुछ ऐसे सुधार किए जाएंगे, जिससे बाजारों में चोरी की घटनाएं बंद हो जाएगी।
मौके पर चेंबर के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने बताया कि बाजारों में इन दिनों छोटी-छोटी चोरियां काफी बढ़ गई है, जिस पर तत्काल अंकुश लगाने की जरूरत है। बाजारों में रात के समय अधिक संख्या में पेट्रोलिंग टीम गश्त करे और प्रमुख बाजारों में निगरानी रखने अतिरिक्त पुलिस जवानों की डयूटी लगाई जाए। साथ ही प्रमुख स्थानों पर कैमरे को पुलिस विभाग से जोड़ा जाए ताकि व्यापारियों और पुलिस प्रशासन के बीच एक अच्छा संवाद स्थापित हो सके। इस दौरान मनोहर कृष्णानी, राजकुमार जायसवाल, अमर शिवानी, सुनील मिश्रा, मनीष अग्रवाल, राजाराम जाधव, दर्शन ठकवानी आदि उपस्थित रहे।