छत्तीसगढ़ में B.Ed की छात्रा को बस ने कुचला : पिता के साथ एग्जाम देने जा रही थी, सिर-पैर पर बैंडेज बांधकर पहुंची सेंटर….!!

Spread the love

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में B.Ed की परीक्षा देने जा रही छात्रा को एक बेलगाम मां शारदा की बस ने कुचल दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक से उछलकर दूर जा गिरे। हादसे में बाप-बेटी घायल हो गए हैं। बेटी सिर और पैर पर बैंडेज बांधकर एग्जाम देने पहुंची। पूरा मामला फिंगेश्वर के पास नेशनल हाइवे 130 का है। मिली जानकारी के मुताबिक घायल युवती फिंगेश्वर ब्लॉक की रहने वाली है, जिसका नाम नेहा सेन है। वहीं पिता का नाम योगेश्वर सेन है। युवती हादसे में घायल होने के बावजूद गरियाबंद कन्या शाला में आयोजित होने वाले बीएड परीक्षा में शामिल होने पहुंची।

हादसे के बाद मौके से भाग निकला ड्राइवर

इस दौरान पिता ने बताया कि बस ड्राइवर हादसे के बाद मौके से भाग गया। घायलों की मदद भी नहीं की। गरियाबंद के कुछ युवको ने घायलों की मदद कर अस्पताल तक पहुंचाया। नेहा के सिर पांव और दोनों हाथों में गंभीर चोंटें आई। उनका पैर फैक्चर हो गया है।

एक घंटे देरी से पहुंची नेहा

इस दौरान नेहा ने कहा कि परीक्षा हॉल तक लाने में मेहनत करने वाले पिता की भावनाओं को ठेस न पहुंचे, इसलिए परीक्षा में शामिल हुई। परीक्षा 2 शिफ्ट में है। पहली शिफ्ट का एक घटा निकल चुका था, लेकिन प्रभारी ने घायल छात्रा को केंद्र में प्रवेश दिलाया। सफलता पूर्वक परीक्षा दिलाने के बाद नेहा अब दूसरी पाली का एग्जाम भी देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *