साफ-सफाई नहीं रखने पर भरना पड़ेगा जुर्माना : राजनांदगांव में स्वच्छ भारत मिशन के तहत निकाली गई रैली, स्कूली बच्चे और समूह की दीदियां रहीं शामिल….!!

Spread the love

राजनांदगांव जिला पंचायत सीईओ सुरुचि सिंह ने शनिवार को जनपद पंचायत राजनांदगाव के सोमनी और डोंगरगांव के जंगलपुर में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्कूल के बच्चों, समूह की महिलाओं, स्वच्छाग्रही दीदियों और ग्रामवासियों ने स्वच्छता रैली निकाली। साथ ही साफ-सफाई नहीं रखने वालों पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान गांव में स्वच्छता बनाए रखने और इससे होने वाले लाभ के बारे में जागरूकता संदेश दिया गया। स्वच्छता रैली के दौरान ग्रामवासियों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील भी की गई। साथ ही सभी को सामूहिक स्वच्छता शपथ भी दिलाई गई।

स्वच्छता शुल्क समय पर देने की शपथ

स्वच्छता रैली के बाद स्वच्छाग्रही दीदियों, समूह की दीदियों और गांव वालों के साथ मिलकर गांव, बाजार, चौक चौराहे, हैंडपंप के आसपास फैले कचरे की सफाई की गई। अपने घर और गांव में स्वच्छता बनाए रखने ,गीला कचरा अलग कर सूखा कचरा स्वच्छता ग्राही को देने और स्वच्छता शुल्क समय पर देने की शपथ दिलाई गई।

साफ-सफाई नहीं रखने पर लगेगा जुर्माना

साथ ही बाजार वालों दुकानदारों को भी साफ सफाई रखने और स्वच्छता शुल्क देने के लिए प्रेरित किया गया। साफ-सफाई नहीं रखने, स्वच्छता शुल्क देने का पालन नहीं करने वाले पर पंचायती राज अधिनियम की धारा 73 के तहत जुर्माना की कार्रवाई करने के निर्देश सचिव को दिए गए हैं। इस दौरान स्वच्छता ग्राही दीदियों का सम्मान भी किया गया।

जनपद CEO और सचिव को निर्देश

इसी प्रकार स्वच्छता को निरन्तर बनाए रखने के लिए जनपद स्तर से 5 से 6 ग्राम पंचायत के बीच 1 नोडल बनाने और गांव स्तर पर वार्ड वार सक्रिय महिला को नोडल बनाकर उनकी टीम में उस वार्ड की महिला समूह आंगनवाड़ी मितनिन को रखने जनपद CEO और सचिव को निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *