भिलाई। भिलाई के सेवाभावी युवाओं ने एक जरूरतमंद परिवार की बेटी की शादी में सहयोग किया। भिलाई के प्रजा सेवा समिति, रेड ड्रॉप छत्तीसगढ़ और श्री साईंनाथ जन सेवा समिति के सदस्यों ने सामाजिक सरोकार निभाते हुए झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाली जरूरतमंद परिवार की कन्या के विवाह के लिए पूरा राशन, सब्जियां, उपहार के तौर पर मिक्सी, ड्रेसिंग टेबल, वॉशिंग मशीन, आदि भेंट की। बेटी की शादी को लेकर परिवार के लोगों में चिंता थी, जो दूर हो गई। प्रजा सेवा समिति के जेडी खान और दीपक कुमार निर्धन कन्या के विवाह का बीड़ा उठाया और सामाजिक संस्थाओं ने भी मदद की।