भिलाई | मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव के दिल्ली प्रवास के दौरान भिलाई के कार्यकर्ताओं ने उनसे मुलाकात कर विभिन्न विषयों पर चर्चा की। इसके बाद उन्होंने सांसद विजय बघेल से दिल्ली के सांसद निवास में मिलकर क्षेत्र की विभिन्न विषयों, खासतौर पर रुके हुए प्रधानमंत्री आवास योजना से आवेदनों को जल्द स्वीकृति दिलाने चर्चा की। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि विपिन चंद्राकर, पार्षद तुलसी ध्रुव, भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वरुण यादव सहित अन्य मौजूद थे।