सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा (Sukma) जिले में एक महिला समेत दो हार्डकोर नक्सली (Naxalite Surrender in Sukma) ने आत्मसमर्पण किया। पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण व सीआरपीएफ डीआइजी सूरजपाल वर्मा के समक्ष सरेंडर किया। महिला नक्सली पिछले 22 साल व पुरुष नक्सली पिछले 15 सालों से नक्सल संगठन से जुड़े थे। दोनों नक्सलियों पर 5-5 लाख का इनाम घोषित है। दोनों इनामी नक्सली सुकमा के कोंटा एरिया कमेटी इलाके में सक्रिय रहे। दोनों आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की पुनर्वास नीति का लाभ दिया जाएगा। दोनों नक्सली दर्जनों घटनाओं में शामिल थे।