भिलाई। संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा सनातनियों पर दिए गए बयान के विरोध में मंगलवार को दुर्ग-भिलाई समेत जिलेभर में विहिप, बजरंग दल समेत भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। भिलाई के सुपेला चौक में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग ने राहुल गांधी का पुतला जलाया। इसी तरह पाटन में श्रीरामजी की सेना और विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने स्वामी आत्मानंद चौक में राहुल गांधी का पुतला दहन किया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि सांसद राहुल गांधी द्वारा संसद में हिंदूओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है, जिसका विरोध जारी रहेगा। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे पुतला जलाने में सफल हो गए। प्रदर्शन में राधे यादव, आलोक सावर्णी, नितेश तिवारी, नारायण पटेल, वागेश वाशाशंकर, संतोष हीरवानी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। इसी तरह ग्राम अंडा के अटल चौक में उतई भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन किया। युवा मोर्चा से प्रवीण यदु मौजूद थे।