भिलाई। रायपुर से दुर्ग के बीच लोकल ट्रेनों की लेटलतीफी से नौकरी पेशा वर्ग को समय पर दफ्तर पहुंचने में परेशानी हो रही है। दुर्ग और भिलाई से सफर करने वाले दैनिक रेल यात्रियों ने रायपुर रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर के चेंबर में पहुंचकर जमकर नाराजगी जताई। समय पर लोकल ट्रेनों का परिचालन सुनिश्चित करने दैनिक रेल यात्री संघ के बैनर तले रायपुर स्टेशन मास्टर को ज्ञापन भी सौंपा गया। दैनिक रेल यात्री संघ के प्रतिनिधियों ने चेतावनी भी दी कि प्रतिदिन सुबह 7.30 बजे रायपुर से दुर्ग चलने वाली लोकल ट्रेन का परिचालन समय पर करें अन्यथा आंदोलन किया जाएगा। दैनिक रेल यात्रियों ने बताया कि सुबह 7.30 बजे रायपुर से छूटने वाली लोकल ट्रेन का दुर्ग पहुंचने का समय 8.45 बजे है, लेकिन यह ट्रेन कभी समय पर नहीं पहुंचा पा रही है। कहीं पर भी रोक दी जा रही है। इससे हर यात्री परेशान है। नौकरी पेशा वर्ग समय में कार्य स्थल पर नहीं पहुंच पा रहा है। सुबह 6 से 8 बजे तक रायपुर से दुर्ग आने के लिए तीन लोकल सहित एक्सप्रेस ट्रेन भी है।