शारदा चौक से तात्यापारा के बीच सड़क का मुद्दा 19 साल से कागजों में ही अटका

Spread the love

रायपुर। शारदा चौक से तात्यापारा के बीच रोज सुबह-शाम जाम लगने से इस रोड का कारोबार प्रभावित हो रहा है। जाम लगने के दौरान दुकानों में घुसने के लिए जगह नहीं रहती। इससे कारोबारी परेशान हैं। 19 साल से करीब 800 मीटर रोड चौड़ीकरण की प्रक्रिया अभी भी पूरी होगी या नहीं? इस पर यहां के कारोबारियों को संशय है। भास्कर टीम मंगलवार को कारोबारियों के बीच पहुंची तो उनका दर्द बाहर आया। कारोबारियों ने कहा- चौड़ीकरण हो राजनीति नहीं। हर बार मीटिंग होती है पर काम कुछ नहीं हो पाता। कई बार प्रस्ताव रखे गए। चौड़ीकरण के साथ-साथ ब्रिज बनाने की भी बात उठी लेकिन हुआ कुछ नहीं। जब सभी व्यापारी चौड़ीकरण से सहमत हैं तो आज तक इस पर क्याें नहीं हो पाया है।

महापौर विचार पूछते हैं अमल नहीं करते
फोटो फ्रेम के कारोबारी कृष्णा ठाकुर ने बताया कि, 25 साल से यहां मेरी दुकान है। तब से यह समस्या देख रहे हैं। दुकान से सामने लोग गाड़ी लगा देते है। इसके चलते आए दिन विवाद होता है। फिर जो ग्राहक आते हैं, उनकी गाड़ी रखने की जगह नहीं होती। इससे दुकानदारी चौपट हो रही है। कोई भी जुलूस शोभायात्रा निकले तो दो-तीन घंटे के लिए पूरा रोड जाम हो जाता है। शिकायत के बाद ट्रैफिक पुलिस आती है, थोड़ी देर में चली जाती है। कई महापौर, सांसद और विधायकों ने इसका मुद्दा उठाया लेकिन सब ठंडे बस्ते में चला गया। मीटिंग में महापौर सिर्फ व्यापारियों से विचार पूछते हैं। लेकिन आज तक अमल नहीं हो पाया है। अभी भी फोटो करके गए हैं।

मुआवजा देने के लिए पैसे नहीं
इलेक्ट्रानिक्स और कंप्यूटर उपकरण कारोबारी आकाश नचरानी ने बताया यहां 1956 से उनकी दुकान है। दो साल पहले 128 करोड़ फंड स्वीकृत हुआ था, लेकिन इसमें 125 करोड़ सिर्फ मुआवजा है। 3 करोड़ चौड़ीकरण के लिए देना है। हमारी सबसे बड़ी समस्या यही है कि जाम के कारण कस्टमर आ नहीं पाते। इससे पहले की सरकार में दो प्रस्ताव रखे थे एक तो यहां से ब्रिज बनवाने का और दूसरा चौड़ीकरण का। लेकिन आज तक नहीं हुआ।

बशर्ते मंदिर का नुकसान न हो
सुलभ डेयरी के संचालक सुनील येलने का कहना है सबसे ज्यादा समस्या शारदा चौक से नयापारा मंदिर तक है। इस जगह पर सड़क 12-13 मीटर ही चौड़ी है। हमारी दुकान के सामने तो गाड़ियां लग जाती हैं। इससे कारोबार पर असर पड़ रहा है। सालों से बस प्लान सुनते आ रहे हैं। मेरा यह मानना है कि सड़क चौड़ी हो लेकिन यहां जो विट्ठल मंदिर है उसे कोई क्षति न हो। सालों पुराना यह मंदिर है। इसका ध्यान रखकर चौड़ीकरण होना चाहिए।

ट्रैफिक पुलिस वाले तैनात कर दें तो सुधरेगी व्यवस्था
फूल व्यापारी नरेंद्र साहू का कहना है 20 साल पहले जब मेरे पिताजी इस दुकान पर बैठते थे, तब से मैं केवल सुन रहा हूं सड़क चौड़ी होगी। ट्रैफिक की समस्या का हल पुलिस वालों के पास होता है, वे चाहें तो शारदा चौक से लेकर तात्यापारा तक 2 से 3 पुलिस वाले खड़े कर ट्रैफिक व्यवस्था संभाल सकते हैं। ऐसा करेंगे तो जाम नहीं लगेगा। सड़क चौड़ीकरण तो होना चाहिए लेकिन उसके बाद भी यही स्थिति बनी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *