रायपुर। पुलिस ने अवैध सामान रखने वाले कबाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस को उनके पास से 1 टन से ज्यादा अवैध कबाड़ मिला है। अवैध कबाड़ को जब्त कर एक कबाड़ी की गिरफ्तारी की गई है। उसके खिलाफ अपराध दर्ज किया है। रायपुर SSP संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर खमतराई पुलिस ने कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक, रायपुर के आउटर इलाकों में स्क्रैप का कारोबार करने वाले कबाड़ियों की चोरी के सामानों की खरीदी-बिक्री किए जाने की सूचना लगातार पुलिस को मिल रही थी। साथ ही कबाड़ियों के पास भारी मात्रा में अवैध स्क्रैप होने की जानकारी मिली थी।
1 टन अवैध लोहा स्क्रैप और रॉड के साथ आरोपी गिरफ्तार
इसके बाद रायपुर एसएसपी संतोष कुमार सिंह के निर्देश में खमतराई थाना की टीम बनाई गई। टीम ने छापेमारी कर मोहम्मद अकमल, शेख खुज्जु, विनोद यादव और कौशल कुमार को नोटिस दिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 1 टन अवैध लोहा स्क्रैप और रॉड जब्त किया है।
एक आरोपी अरेस्ट
इसी तरह खम्हारडीह पुलिस ने सूचना मिलने पर लोहे और स्क्रैप से भरे मेटाडोर को जब्त किया है। पुलिस को आशंका है कि ये सामान चोरी का है। इस मामले में आरोपी जगन्नाथ यादव ने फिलहाल पुलिस को कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखाए हैं। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है।