भिलाई। सुपेला थाना क्षेत्र के कांट्रेक्टर कालोनी निवासी एक युवक को पूना में बंधक बना लिया गया है। उसकी बहन ने सुपेला पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही युवक को छुड़ाने के लिए एक टीम भेजी जाएगी। सीएसपी भिलाई नगर सत्य प्रकार तिवारी ने बताया कि सुपेला थाना में लता यादव पति शिव कुमार यादव ( 30 वर्ष) निवासी कांट्रेक्टर कालोनी सुपेला ने शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि वो किसी फायनेंस कंपनी में काम करती है। उसका भाई भीषम यादव 25 जून 2024 को घर से काम के लिए जाने की बात बोलकर निकला था।
29 जून की शाम भीषम का लता के मोबाइल पर फोन आया। उसने बताया कि वो पूना नौकरी के लिए आया है। वहां कुछ लोगों ने उसे बंधक बना लिया है। वो लोग पैसे की मांग कर रहे हैं। लता ने पूछा कि पैसा किस बात का मांग रहे है तब भीषम ने किसी आकाश नाम के लड़के का मोबाइल नंबर दिया और उसमें बात करने को कहा। लता ने आकाश से फोन पर बात की तो उसने बताया कि पूना में भीषम जिस आफिस में काम कर रहा था उसी आफिस में उसका दोस्त भी काम करता था। उसने कंपनी का करीबन 50 हजार रुपए का नुकसान कर दिया है।
आकाश ने उस रकम की भरपाई करने पर भीषम यादव को छोड़ दिए जाने की बात कही। लता ने आकाश के द्वारा बताए गए बैंक एकाउंट नंबर में फोन पे के माध्यम से 50 हजार रुपए भेज दिया। इसके 10 मिनट बाद लता ने भीषम को लगाया तो उसने बताया कि उसे छोड़ दिया गया है और 30 जून की शाम को 5 बजे वाली ट्रेन से भिलाई के लिए निकल जाएगा।
लता ने बताया कि भाई से बात होने के बाद उसी रात 10.30 बजे भीषम ने लता को फिर फोन किया। उसने कहा कि उन लोगों ने उसे नहीं छोड़ा है। इसके बाद फोन कट गया। 1 जुलाई को शाम 4 बजे भीषम ने फिर लता को फोन किया और कहा कि ये लोग मुझे नहीं छोड रहे हैं आप जिस एकाउंट में पैसा भेजे थे वह व्यक्ति इन लोगों को पैसा नहीं भेजा है। भीषम ने फिर एक बार 50 हजार रुपए भेजने को कहा। इस पर लता ने रुपए नहीं होने की बात कही। इस पर भीषम ने कहा कि यदि तुम पैसा नही भेजोगी तो ये लोग मुझे जान से मार देंगे।
इसके बाद 2 जुलाई को दोपहर करीब 1.30 बजे भीषम ने लता को फिर फोन किया। इस बार भी किसी तरह 50 हजार रुपए भेजने को कहा तो लता ने जिसके एकाउंट पर रुपए भेजने हैं उससे बात कराने बोली। उसने अपने फोन से उन लोगों से बात कराया तो उन्होने बताया कि भीषम की इसमे कोई गलती नहीं है वह जिस अपने दोस्त ए. चिंरजीवी को अपने साथ लाया था वह कंपनी का पैसा लेकर भाग गया है। इसके बाद लता सुपेला थाने पहुंची मामले की शिकायत दर्ज कराई। एक तरफ जहां दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने कहा कि पूना में युवक को बंधक बनाकर पैसे मांगने की शिकायत सुपेला थाने में दर्ज हुई है। उन्होंने यह भी कहा था कि ये मामला ऑनलाइन सट्टा से जुड़ा हुआ हो सकता है। पुलिस इस दिशा में भी जांच कर रही है। सीएसपी भिलाई नगर सत्य प्रकाश तिवारी ने इसकी जानकारी दी है, वहीं सुपेला थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने इससे साफ मना किया है। उनका कहना है एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि धमकी देकर उससे पैसा मांगा गया है, लेकिन उसने ना तो कॉल डिटेल दिया और ना अपने भाई का फोटो।