पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और वैशाली नगर से बीजेपी विधायक रिकेश सेन के बीच टाउनशिप के बंगले को लेकर चल रहा विवाद

Spread the love

भिलाई।  छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और वैशाली नगर से बीजेपी विधायक रिकेश सेन के बीच टाउनशिप के बंगले को लेकर विवाद चल रहा है। बताया जा रहा है कि, बुधवार को रिकेश सेन के सैकड़ों समर्थक सेक्टर-9 स्थित ताम्रध्वज के अलॉट बंगले में घुस गए। मेन गेट का ताला तोड़कर विधायक निवास का बोर्ड लगाकर पूजा-पाठ भी कर लिया।

एआईसीसी सदस्य ताम्रध्वज साहू ने विरोध जताते हुए दुर्ग एसपी को फोन पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि, जबरदस्ती ताला तोड़कर अंदर घुस गए। बीएसपी प्रबंधन से बात कर शिकायत दर्ज कराने की बात कही है। वहीं, रिकेश सेन का कहना है कि, ताम्रध्वज ने मुझसे आग्रह किया कि कुछ समय बंगला रहने दें। जिसे मैंने स्वीकर किया। छोटी सी बात है, कहीं कोई विवाद नहीं है।

सांसद थे तब से ताम्रध्वज के पास है बंगला

दरअसल, भिलाई टाउनशिप के सेक्टर-9 सड़क नंबर-12 पर बंगला नंबर-3 को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ताम्रध्वज साहू ने अपने नाम पर अलॉट कराया था, जब वो दुर्ग से सांसद थे। राज्य में कांग्रेस की सरकार में पर्यटन मंत्री, गृहमंत्री रहते हुए भी बंगला उन्हीं के पास था।

राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद वैशाली नगर बीजेपी विधायक ने बंगला नंबर-3 को अपने नाम पर अलॉट करने के लिए आवेदन दिया। बंगले में जबरन प्रवेश करने पहुंचे विधायक के कुछ लोगों का कहना है कि, यह बंगला रिकेश सेन के नाम से आवंटित हो गया है, लेकिन पूर्व मंत्री इसे खाली नहीं कर रहे हैं।

बीएसपी ने नहीं दी है अलॉट होने की जानकारी- ताम्रध्वज साहू

ताम्रध्वज साहू का कहना है कि, बंगला अभी भी मेरे नाम पर है। विधायक रिकेश सेन के नाम पर अलॉट होने की जानाकरी अभी तक मुझे बीएसपी प्रबंधन ने नहीं दी है। बंगले पर चिपके नोटिस को लेकर उन्होंने कहा कि, 22 जून 2024 को बीएसपी ने नोटिस जारी किया था।

28 जून को उनके सरवेंट क्वार्टर में रहने वाले व्यक्ति को वो लेटर सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि, उनकी सरकार में ऐसा कार्य कभी नहीं हुआ जो अभी हो रहा है। वो इसे लेकर बीएसपी के अधिकारियों और एसपी दुर्ग से चर्चा करेंगे।

‘मेरे नाम पर बंगला है, तो दूसरे को कैसे हुआ अलॉट’

ताम्रध्वज साहू का कहना है कि, जब बंगला मेरे नाम पर है, तो किसी और को अलॉट नहीं करना चाहिए। भिलाई टाउनशिप में बहुत से जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को मकान अलॉट किए गए हैं। वो लोग विधायक-सांसद नहीं रहते हुए भी वहां रह रहे हैं। उन पर आज तक बीएसपी प्रबंधन ने कोई कार्रवाई नहीं की।

ऐसे में मुझे अलॉट मकान पर क्यों कार्रवाई की जा रही है। बीएसपी का नियम है कि जब मकान किसी को अलॉट किया जाता है, तो जब तक वो उसे सरेंडर ना करें, उस मकान को किसी दूसरे को अलॉट नहीं किया जा सकता है। इसलिए यह पूरी तरह से अनुचित है।

बीएसपी ने विधायक के नाम पर बंगला किया अलॉट

जानकारी मिल रही है कि, बीएसपी ने ताम्रध्वज साहू के बंगले को विधायक रिकेश सेन के नाम पर 22 जून 2024 को अलॉट कर दिया है। बिना सूचना दिए बंगला दिए जाने को लेकर बुधवार रात पूर्व गृहमंत्री के बोरसी स्थित बंगले में कांग्रेस नेताओं ने मंथन किया। इस दौरान पूर्व विधायक अरुण वोरा, महापौर शशि सिन्हा, सीजू एंथोनी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता मौजूद रहे।

छोटी सी बात है, कहीं कोई विवाद नहीं- रिकेश

इस मामले में बीजेपी विधायक रिकेश सेन का कहना है कि, ताम्रध्वज साहू से देर रात बातचीत हुई है। विवाद जैसा कोई विषय नहीं है। वो मुझसे राजनीति में भी बड़े हैं और उम्र में भी। जैसा उन्होंने आग्रह किया कि कुछ समय बंगला रहने दें। जिसे मैंने स्वीकर किया। छोटी सी बात है, कहीं कोई विवाद नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *