दुर्ग। जिला पंचायत सीईओ अश्वनी देवांगन ने पाटन ब्लॉक के ग्राम पंचायत ढौर, औरी भाटागांव, जामगांव (एम) रूही पौधरोपण और आवास के निर्माण कार्य का निरीक्षण। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण उद्यान विकास विस्तार अधिकारी के साथ ग्राम औरी में पौधरोपण कार्य का निरीक्षण किया। मौके पर गड्ढों का माप कम मिला। पौधों के लिए वर्मी खाद और पेस्टीसाइड नहीं डाला गया था। टेंच की गहराई कम और पानी की उचित व्यवस्था नहीं पाई गई। इसके अलावा मिट्टी का परीक्षण भी नहीं किया गया था। जीवित पौधे की संख्या में कमी प्रदर्शित होने के कारण संबंधित अफसर को नोटिस जारी किया गया।
ग्राम ढौर में सीईओ ने स्व-सहायता समूह की दीदीयों के माध्यम से किए जा रहे पौधेरोपण के निर्माण कार्य को देखा। उन्होंने बताया कि रोपे गए पौधों की देखभाल व मनरेगा का मस्टर रोल निकलवाना, समय-समय में पानी, दवाई व खाद की व्यवस्था दीदीयों द्वारा की जा रही है। सीईओ ने निर्माण की सराहना करते हुए पौधों की संख्या में वृद्धि करने कहा। ग्राम सांकरा में डोम में खाली भूमि में 50 आम के बड़े पौधे लगाने के निर्देश दिए । इसके बाद जिपं सीईओ ने ग्राम पंचायत जामगांव एम और रूही में ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से मिलकर चर्चा की। अफसरों को आवास को जल्द पूरा करने कहा। ग्राम रूही में सरंपच, सचिव एवं रोजगार सहायक को कार्यालय में दस्तावेज लेकर उपस्थित होने का निर्देश दिया। पंचायत में लंंबे समय से निर्माण कार्य अधूरा होने पर नाराजगी भी जताई। जिला पंचायत सीईओ अश्वनी देवांगन ने पौधरोपण का निरीक्षण किया।