सियोल। आज के समय में हमने लोगों को अक्सर कहते सुना है कि वर्क लोड ज्यादा है। इंसान ही नहीं, अब रोबोट पर भी काम का दबाव होने लगा है। हाल ही में सामने आई एक घटना ने हर किसी को हैरान कर दिया है। एक रोबोट ने वर्क लोड के कारण सीढ़ियों से कूदकर खुदकुशी कर ली है। सोशल मीडिया पर हर तरफ इस घटना की चर्चा हो रही है।
दो मीटर की ऊंची सीढ़ी से गिरा रोबोट
रोबोट का इस तरह आत्महत्या कर लेना रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। हर कोई इसे लेकर हैरान है कि कोई मशीन भी सुसाइड जैसा कदम उठा सकती है। जानकारी के मुताबिक, रोबोट को उस समय एक ही जगह पर चक्कर लगाते देखा गया था। इसके बाद वह दो मीटर की ऊंची सीढ़ी से गिर गया। ऐसे में उसके सारे सिस्टम खराब हो गए। रोबोट के इस तरह सुसाइड करने के कारणों की जांच की जा रही है। दक्षिण कोरिया ने इस घटना को देश की पहली ‘रोबोट आत्महत्या’ बताया है।