बालोद: हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग की पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस संबंध में विश्वविद्यालय से निर्देश जारी कर दिए हैं। इसमें होमसाइंस, बायोटेक्नोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, समाजशास्त्र, जूलॉजी, फिजिक्स, इतिहास समेत अन्य विषय शामिल हैं।
सामान्य वर्ग के छात्र जिन्हें पीजी में 55 प्रतिशत नंबर मिले हों, वे इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। एससी, एसटी, ओबीसी व निशक्तजनों के लिए पीजी स्तर पर 50 प्रतिशत नंबर जरूरी है। 19 विषयों के लिए पीएचडी प्रवेश परीक्षा दिसंबर में आयोजित की जाएगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 नवंबर है।
अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट www.durguniversity. ac.in पर देख सकते हैं।