छत्तीसगढ़ के 9 जिलों में हैवी रेन का ऑरेंज अलर्ट:अब तक 213 मिलीमीटर औसत बारिश, बीजापुर में सबसे ज्यादा: बांधों में सिर्फ 34% पानी….!!

Spread the love

छत्तीसगढ़ के 9 जिलों में आज मौसम विभाग ने हैवी रेन का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कोरिया, सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर, रायगढ़ और कोरबा जिले में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। वहीं, रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग के जिलों में हल्की से मध्य बारिश की संभावना है।

राजस्व और आपदा प्रबंधन के राज्यछत्तीसगढ़ के 9 जिलों में स्तरीय नियंत्रण कक्ष के मुताबिक एक जून से अब तक राज्य में 212.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 1 जून 2024 से 4 जुलाई सुबह तक रिकॉर्ड की गई बारिश के मुताबिक बीजापुर जिले में सबसे ज्यादा 300.8 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 149.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।

7 जुलाई से बढ़ेंगी बारिश की गतिविधियां

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 7 जुलाई से बारिश की गतिविधियां बढ़ने की संभावना है। बस्तर संभाग के सभी जिलों में 6 जुलाई से 8 जुलाई तक ऑरेंज अलर्ट है। इसी तरह रायपुर संभाग में भी हल्की से भारी बारिश की संभावना है। रविवार से दुर्ग संभाग के जिलों में हैवी रेन के आसार हैं।

बलौदाबाजार जिले में फसल के लिए अच्छी बारिश

बलौदा बाजार जिले में दो दिन पहले हुई थी झमाझम बारिश से खेत भरे हुए हैं। इससे किसान भी खुश हैं, क्योंकि फसल को फायदा मिलेगा। जिले में भी शुक्रवार को भी सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। 7 जुलाई से 8 जुलाई तक तूफान और बारिश की संभावना जताई जा रही है। बलौदा बाजार जिले में अब तक 40 फीसदी बारिश हो चुकी है।

गरियाबंद जिले में जुलाई में 27 प्रतिशत कम बारिश

पिछले साल की तुलना में इस साल गरियाबंद जिले में जुलाई में 27 प्रतिशत कम बारिश हुई है। इनमें गरियाबंद, छुरा और अमलीपदर तहसील ज्यादा प्रभावित हैं। इसके चलते यहां खेती-किसानी का काम पिछड़ता जा रहा है। कम बारिश से कूकदा पिकप वियर में आने वाली पैरी नदी की धार धीमी हो गई है।

भैंसाझार डैम के खुले गेट, बिलासपुर में निचले इलाकों में अलर्ट

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पिछले पांच दिनों में करीब पांच इंच बारिश हो चुकी है, जो इस सीजन में औसत से 25% ज्यादा है। गुरुवार को एक ही दिन में 291.6 मिलीमीटर बारिश हुई। मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इधर, लगातार हो रही बरसात और भैंसाझार डैम से 63 क्यूसेक पानी छोड़ने के बाद अरपा नदी लबालब हो गई है, जिसके चलते जिला प्रशासन ने अरपा नदी के आसपास रहने वाले लोगों को अलर्ट जारी किया है।

जिले में पिछले एक सप्ताह से बारिश में तेजी आई है। जबरदस्त बारिश से पेंड्रा-गौरेला-मरवाही क्षेत्र से बारिश का पानी अरपा नदी में आने लगा है, जिसके कारण जल संसाधन विभाग ने बीते एक जुलाई को ही भैंसाझार डैम के चार गेट खोल दिए हैं। डैम से नदी में 63 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। 

बस्तर में थमी बारिश, बीजापुर और दंतेवाड़ा सबसे ज्यादा गर्म

छत्तीसगढ़ के बस्तर में पिछले 3 दिनों से बारिश नहीं हुई है। ऐसे में फिर से पारा चढ़ने लगा है। उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हो रहे हैं। मौसम वैज्ञानिकों ने गुरुवार को दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले में 32.6 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया है। कम बारिश से किसानों की भी चिंता बढ़ रही है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो आज बारिश हो सकती है।​​​​​​​ 

पिछले 24 घंटे में यहां हुई बारिश

पिछले 24 घंटे में कोरबा जिले के करतला में सबसे ज्यादा 100 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। जशपुर (मनोरा) में 74.5, रायगढ़ (छाल) में 68, बिलासपुर (तखतपुर) में 61.4, जांजगीर (बलोदा) में 52.5, बलरामपुर (कुसमी) में 46, मोहला-मानपुर जिले के औंधी में 40 और रायपुर के धरसींवा में 34.8 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।

प्रदेश के बांधों में 33.89 फीसदी पानी भरा

छत्तीसगढ़ में इस साल मानसून जल्दी आ गया। ऐसा अनुमान था कि इसके जल्दी आने से अच्छी बारिश होगी। लेकिन 4 जुलाई तक प्रदेश के बांधों में 33.89 फीसदी ही पानी भरा है। 46 प्रमुख बांधों की कुल क्षमता 6360.23 मि​लियन क्यूबिक मीटर है। जिसमें अब तक बांधों में 2155.78 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी भरा है।

बड़े बांधों के साथ-साथ छोटे बांधों में भी पिछले साल के मुकाबले पानी कम है। 4 जुलाई 2023 को प्रदेश के बांधों में 56.89 फीसदी पानी था। जबकि 2022 में 41.76 प्रतिशत पानी था। लेकिन इस बार सिर्फ 33.89 प्रतिशत पानी ही जलाशयों में भरा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *