छात्रा ने CM को मिट्टी का दिया बनाना सिखाया : जशपुर में छात्र-छात्राओं से मिले विष्णुदेव साय, कहा- मां के नाम से एक पेड़ जरूर लगाएं…!!

Spread the love

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के बगीया हाई स्कूल में आयोजित राज्य स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने 9वीं के छात्रों को साइकल वितरित की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने छात्र-छत्राओं को अपने माता के नाम से एक पेड़ जरूर लगाने की अपील की है।

सीएम विष्णु देव साय ने एक प्राथमिक शाला की बच्ची की कलाकृति को देख बेहद ही खुश हुए।छात्रा ने सीएम साय को चाक से मिट्टी का दिया बना कर दिखाया। सीएम साय ने भी चाक मशीन से मिट्टी का दिया बनाने का प्रयास किया।

स्कूलों में बच्चों के विकास लिए कई योजना संचालित

सीएम ने नव प्रवेशी बच्चों को बैग कॉपी किताब वितरित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इस बगीया स्कूल में पहली से पांचवी तक शिक्षा ग्रहण किया हूं। उस समय स्कूल में किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं होती थी। उस समय बहुत कठिनाइ से पढ़ाई किए, आज स्कूलों में बच्चों की शिक्षा और विकास लिए कई योजना संचालित है।

मानव जीवन में शिक्षा का बहुत ज्यादा महत्व

सीएम ने शिक्षा के महत्त्व को बताते हुए कहा कि मानव जीवन में शिक्षा का बहुत महत्व है। इसलिए सभी बच्चों को शिक्षा ग्रहण चाहिए। मानव जीवन मे सही ढंग से रहन-सहन के किए शिक्षा बहुत ही जरूरी है। प्राचिन काल से भारत देश में शिक्षा का महत्व रहा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में नई शिक्षा नीति में स्थानीय भाषाओं को स्थान दिया गया है।

211 स्कूलों को पीएम श्री योजना में शामिल किया गया

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के 211 स्कूलों को पीएम श्री योजना में शामिल किया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि बच्चों को समर कैंप के दौरान बच्चों ने बहुत कुछ सीखने को मिला है। शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए 6 अगस्त को PTM कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। राज्य में नई शिक्षा निति के तहत साल में दो बार होगी बोर्ड परीक्षा होगी। बच्चों को सफल होने के लिए दो बार मौका मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *