गोलीकांड के आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस:हथियार सप्लाई करने वाला मुकुल सोना और डॉगी से पूछताछ, अमित जोश को की थी पिस्टल सप्लाई…!!

Spread the love

दुर्ग पुलिस ने गोलीकांड के मुख्य आरोपी अमित जोश के सहयोगी डॉगी और पिस्टल सप्लाई करने वाले मुकुल सोना को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों का पैदल जुलूस निकाला। उन लोगों ने कान पकड़कर मांफी मांगी और कहा कि ये उनका अंतिम अपराध है। पुलिस दोनों आरोपियों को रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है।

भिलाई के एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि 25 जून 2024 को भिलाई सेक्टर 6 पुलिस कंट्रोल रूम से कुछ दूर आगे ग्लोब चौक के पास दो युवकों को गोली मारने की घटना हुई थी। शहर के गुंडा बदमाश अमित जोश और उसके दोस्तों ने मिलकर दोनों को गोली मारी थी।

पुलिस अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी

इस मामले में पुलिस अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। 6 आरोपियों को पहले जेल दाखिल किया गया है, जिसमें अमित जोश की मां, बहन और बहनोई शामिल हैं। दो दिन पहले पकड़े गए आदतन बदमाश मुकुल सोना और सागर उर्फ डॉगी को पुलिस ने रिमांड पर लिया है।

एएसपी सिटी सुखनंदन राठौर का कहना है कि इन आरोपियों की शहर में दहशत थी। इस तरह जुलूस निकालने से लोगों के मन से इनका डर कम होगा। उनका कहना है कि दोनों को रिमांड में लेकर पूछताछ की जा रही है।

जब्त हुई जिंदा कारतूस और चाकू

पुलिस ने पकड़े गए आरोपी मुकुल सोने के घर से तीन चाकू और दो जिंदा कारतूस जब्त किया है। पुलिस का कहना है कि ये लोग बंदूक और तलवार की नोक पर लोगों को डरा धमका कर अपराध को अंजाम देते थे।

डॉगी नागपुर तो सोना दुर्ग से गिरफ्तार

CSP भिलाई नगर सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि आरोपी सागर उर्फ डॉगी को नगपुर से गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से घटना मे प्रयुक्त बाइक और धारदार चाकू बरामद किया गया है। सागर की गिरफ्तारी के बाद घटना में संलिप्त फरार आरोपी मुकुल सुना को भी पुलिस ने केलाबाड़ी दुर्ग से घेराबंदी कर हिरासत में लिया।

उसके कब्जे से एक नग पिस्टल का मैग्जीन, दो जिंदा कारतूस और धारदार चाकू बरामद किया गया है।

मुकुल के घर को तोड़ने की हुई कार्रवाई

3 साल पहले नेवाई क्षेत्र में गोली चलाने और ग्लोब चौक में हुए गोली कांड में हथियार सप्लाई करने वाले मुकुल सोना को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद BSP की टीम ने और दुर्ग पुलिस ने मिलकर मुकुल सोना के घर को तोड़ा। BSP के मकान में कब्जा करके रह रहे सोना का पूरा सामान घर से बाहर निकाल कर रख दिया गया।

इसके बाद घर को तोड़कर उसका बिजली और सीवरेज कनेक्शन को काट दिया गया। इससे पहले भी बीएसपी और दुर्ग पुलिस बीएसपी के साथ मिलकर जोश, उसकी बहन और सहयोगियों के घर में बुलडोजर चला चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *