दुर्ग जिले में पिछले दो दिन से रुक-रुक कर हल्की बारिश के बाद शुक्रवार रात एक घंटे की तेज बारिश ने मौसम को बदल दिया। लोगों को रात में गर्मी और उमस से राहत मिली। इसके बाद अगले दिन शनिवार सुबह से बदली छाई रही और ठंडी हवा चल रही है।
शुक्रवार की बात करे तो यहां दिन में धूप निकलने और हवा ना चलने से तापमान बढ़ने के साथ ही गर्मी और उमस बढ़ गई थी। इसके शाम को बदली छाई और मसम का रुख बदला। रात 7 से 8 बजे तक केद बारिश हुई। एक घंटे की बारिश के बाद ठंडी हवा चलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली।
मौसम विभाग की माने तो 5 से 6 जुलाई तक 24 घंटे की बारिश की बात की जाए तो अकेले भिलाई में ही 7 एमएम बारिश हुई है। इसके साथ ही दुर्ग ब्लॉक में 2.2 एमएम बारिश हुई। धमधा ब्लाक में 1.2 एमएम बारिश हुई। इसके अलावा पाटन, अहिरवारा और बोरी में एक भी बारिश नहीं हुई है। मौसम विभाग की माने तो 6 जुलाई को भी जिले में बारिश हो सकती है। यहां आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश होने की संभावना है।
जिले में 1 से 6 जुलाई के बीच हुई बारिश
दुर्ग जिले में 1 से 6 जुलाई के बीच हुई बारिश की बात करें तो यहां 126.4 एमएम बारिश हुई है। यह बारिश 254.4 एमएम से कम है। मौसम विभाग के मुताबिक जुले में 50 प्रतिशत औसत से कम बारिश हुई है। आने वाले समय में तेज बारिश होने की संभावना है।
लगातार बारिश से हुआ ठंडा का अहसास
लगातार बारिश से जिले में तापमान काफी कम हुआ है। रात के समय बारिश के चलते तापमान में इतनी गिरवाट आ जा रही है कि सुबह सुबह ठंड का अहसास होने लग जाता है। जहां लोग लाइट जाते ही गर्मी से बेहाल हो जा रहे थे उससे भी पूरी तरह से राहत मिली है। दुर्ग जिले के तापमान की बात करें तो यहां का अधिकतम तापमान 28.7 डिग्री सेंटीग्रेट दर्ज किया गया है।