छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और सर्व हिंदू समाज ने शव यात्रा निकाली। वहीं कोतवाली के पास प्रतीकात्मक शव में आग लगाकर विरोध किया। साथ ही जमकर नारेबाजी की।
इस दौरान अजय विश्वकर्मा, चन्द्रकिशोर श्रीवास्तव और राणा मुखर्जी ने बताया कि हिंदुओं के प्रति राहुल गांधी जहरीले बोल बोल रहे हैं। राजनीति चमकाने के लिए कुछ भी कहा जा रहा है। ऐसी कोशिश का अब मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
राहुल गांधी का पुतला दहन किया गया
शव यात्रा सोनालिया चौक से निकाली गई, जहां शहर से होते हुए बस स्टैंड तक पहुंची। इस दौरान रोड पर ही प्रतीकात्मक शव को जलाया गया। जब राहुल गांधी का पुतला दहन किया जा रहा था। इस दौरान पुलिस देखती रही और कार्यकर्ता नारेबाजी करते रहे। प्रदर्शन में विभिन्न संगठनों के लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।