राजनांदगांव में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा की तैयारी : उड़िया मां मैलोडी नृत्य रहेगा आकर्षण का केंद्र, 7 जुलाई को आयोजन….!!

Spread the love

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में 7 जुलाई को महाप्रभु जगन्नाथ की रथ यात्रा का आयोजन किया जाएगा। श्री जगन्नाथ समिति की ओर से हर साल की तरह इस साल भी रथ यात्रा निकाली जा रही है। इस बार रथ यात्रा में पुरी की तर्ज पर पारंपरिक रूप से उड़िया मां मैलोडी नृत्य आकर्षण का केंद्र रहेगा।

रविवार को सुबह 8.00 बजे कार्यक्रम हवन पूजन के साथ शुरू होगा और दोपहर 12.00 से भगवान जगन्नाथ जी की आरती होगी। इसके बाद पारंपरिक रिति-रिवाज के साथ प्रभातनगर लालबाग स्थित मंदिर से रथ यात्रा निकलेगी।

भगवान जगन्नाथ पर की जाएगी पुष्प वर्षा

इस यात्रा के दौरान मार्ग में भगवान जगन्नाथ पर पुष्प वर्षा की जाएगी। इस यात्रा को सफल बनाने के लिए समिति के अध्यक्ष सतीश सोनी, उपाध्यक्ष रोशन पत्रे, सचिव विकास सागर, कोषाध्यक्ष आकेश पांडिया, मीडिया प्रभारी सुधीर पांडिया, लेखापात्र हरीश सोनवानी, सलाहकार धनेश बघेल, संरक्षक नितेश नायक, गोलू नायक, संदीप सोनी, लक्ष्मण भारती, सनील सोनी और अन्य सेवकगण दिन रात जुटे हुए हैं।

सभी समाज का मिल रहा सहयोग

इस कार्यकम में विशेष रूप से श्री शनिदेव धाम परिवार, श्री बागेश्वर धाम, राजपूत समाज, पेटी ग्रुप, सिंधी समाज, यादव समाज, साहू समाज, वैश्य समाज और सर्वसमाज का सहयोग प्राप्त हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *