छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले के स्कूली छात्र-छात्राओं को बड़ी सौगात मिली है। प्रदेश का दूसरा और संभाग का पहला एस्ट्रोनॉमी लैब खैरागढ़ शहर के शाला क्रमांक 2 में बनाया गया है। जिसका शुभारंभ शुक्रवार को राजनांदगांव लोकसभा सांसद संतोष पांडे ने किया।
खैरागढ़ शहर के इस स्कूल में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी पढ़ाई की थी। हालांकि, इस स्कूल का भवन बीते कुछ सालों से जर्जर हो चुका था, जिसे जनसहयोग से एस्ट्रोनॉमी लैब में परिवर्तित किया गया है।
डेढ़ साल की मेहनत के बाद तैयार हुआ
विकास खंड शिक्षा अधिकारी नीलिमा राजपूत ने बताया कि लगभग डेढ़ साल की मेहनत के बाद यह एस्ट्रोनॉमी लैब बन कर तैयार हुआ है। इसे बनाने के लिए यहां के पूर्व छात्र, नगर के समाज सेवी और शिक्षकों की एक टीम बनाई गई।
बच्चों को एस्ट्रोनॉमी समझने में होगी आसानी
शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार को लेकर चर्चा की गई। जिसके बाद जन सहयोग से यह लैब बन कर तैयार हुआ है। वहीं सांसद संतोष पांडे ने लैब को सराहा और कहा कि शहर के समाजसेवियों के सहयोग से यह संभव हुआ है, जिससे बच्चों को एस्ट्रोनॉमी समझने में आसानी होगी।