प्रयागराज (UP Crime)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक महिला ने अपने पति की हत्या कर दी। पति अक्सर शराब पीकर आता था और मारपीट करता था। इससे परेशान होकर महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद जुर्म को छुपाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने 24 घंटे में ही केस सुलझा लिया। जुर्म कबूलने के बाद महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
हत्याकांड: ऐसे दिया अंजाम
प्रयागराज के विद्यानगर में ममता अपने पति 36 वर्षीय हरिश्चंद्र के साथ रहती थी। दोनों के तीन बच्चे भी हैं। महिला इस बात से खफा थी कि पति शराब पीकर आता है और उसके साथ मारपीट करता है। पति से परेशान महिला का अमित कुमार पटेल से प्रेम प्रसंग हो गया। प्रेमी के साथ मिलकर पति को ठिकाने लगाने की साजिश रची। एसओजी यमुनानगर रणजीत सिंह के अनुसार, शुक्रवार रात जब पति शराब पीकर आया तो महिला और प्रेमी ने मिलकर पहले रस्सी से गला घोंट दिया। इसके बाद प्रेमी की मदद से नजदीक के खाली प्लाट में लेकर ईंट से सिर कुचल दिया। हरिश्चंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।
इसके बाद महिला ने जुर्म छिपाने की कोशिश की। उसने अपने भाई को फोन किया, ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके। महिला ने अपने भाई से कहा, हरिश्चंद्र का फोन आया था। वो कह रहा था कि बचा लो, नहीं तो मार देंगे। इस पर भाई ने पुलिस को सूचना दी। मोबाइल की लोकेशन से पुलिस मौके पर पहुंची। वहां हरिश्चंद्र का फोन मिला। कॉल डिटेल्स की जांच की, तो महिला के प्रेमी अमित का पता चल गया। थोड़ी सख्ती से पूछताछ की तो अमित ने गुनाह कबूल कर लिया। फिर महिला ने भी पूरा सच बता दिया। हरिश्चंद्र के तीन बच्चों, बेटी जान्हवी, मानवी और बेटा डुग्गू को मामा को सौंपा गया है।