पाटन विधानसभा में मचा बवाल ! कार्यकर्ताओं से मारपीट के बाद 40 घंटे डटे रहे सांसद विजय बघेल,देर रात दर्ज हुई मारपीट और लूट की दर्ज हुई FIR….!
जामगांव आर : छत्तीसगढ़ में हालिया सम्पन्न विधानसभा चुनाव में जिले और राज्य की हाईप्रोफाइल सीट मानी जा रही पाटन विधानसभा क्षेत्र में 17 नवम्बर को मतदान के पहले कई स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट के मामला अब तूल पकड़ने लगा है ,भाजपाइयों का आरोप है चुनावी खीझ और बौखलाहट में कांग्रेस के लोग हिंसा पर उतर आए है क्षेत्र में कई जगहों पर आचार सहिंता उल्लंघन की शिकायतें भी सामने आई पर इन मामलों में प्रशासन ने गंभीरता नही दिखाई। केसरा के भाजपाई युवक पर जनलेवा हमले के बाद मतदान दिवस के पूर्व रात्रि दक्षिण पाटन के जामगांव आर थाना क्षेत्र में भरर और मोहभठ्ठा के मध्य भाजपा समर्थक सुमीत शर्मा एवं देव कुमार साहू के साथ मारपीट की घटना की बात सामने आई जिसमें दुर्ग सांसद एवं भाजपा प्रत्याशी के हस्तक्षेप के बाद शनिवार रात को घटना के 40 घंटे बाद आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज किया गया।
जानकारी के मुताबिक ग्राम उरला निवासी सुमित और देव को भाजपा कार्यालय पाटन एवं सांसद बघेल की ओर से प्रचार समाग्री वितरण सहित कार्यालयीन कार्य के लिये अधिकृत किया गया था जो कि मतदान के पूर्व दिवस और रात्रि को सभी बूथों में एजेंट फॉर्म वितरण कर रहा था, जामगांव आर थाने में दर्ज कराए गए रिपोर्ट के मुताबिक उक्त दोनों युवकों के साथ मोहभाठा निवासी कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष उमाकांत चन्द्राकर एवं भरर निवासी जनपद सभापति रूपचंद साहू ने अपने अन्य साथियों के साथ जमकर मारपीट की,मोबाइल और पर्स छीन लिया,फिर उन्हें थाना लाया गया जहां पीड़ितों को घंटेभर रखने के बाद बिना कार्यवाही किये वापस भेज दिया गया। प्रार्थी सुमित ने बताया कि घटना की रात्रि उन्हें पहले एसएसटी टीम ने भरर के पास रोका, वाहन अनुमति और अन्य कागजात दिखाने के बाद उन्हें आगे जाने दिया गया ,उसके आगे कुछ ही दूरी पर भरर में 25 से 30 लोगों के समूह ने गाली गलौज की फिर मोहभठ्ठा पहुंचने पर दोनों तरफ से घेरकर मारपीट कर नकदी कई सामानों को छीना गया। बताया गया कि मारपीट में सुमित की हालत खराब होने पर आरोपियों ने ही उन्हें जामगांव आर थाना संदिग्ध व्यक्ति बताकर छोड़ा, लेकिन यहां पुलिस ने इनकी बात सुनने के बजाय पीड़ितों को ही खरी खोटी सुनानी शुरू कर दी,मोबाइल और 27 हजार नकदी लूट की बात बताने के बावजूद पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सुमित का मोबाइल वापस दिलाकर सुपर्दनामा बनाकर इन्हें बिना कार्यवाही किये थाने से लौटा दिया वहीं नकदी रकम भी वापस नही दिलवाई।
■ हाईप्रोफाइल सीट के संवेदनशील थाने की सीसी टीवी खराब, लूट के आरोपी की पहचान नही हो सकी..
उल्लेखनीय है कि जामगांव आर थाना क्षेत्र को चुनाव में सवेंदनशील घोषित कर कई जगह स्थैतिक टीम लगाया गया था जहां बीएसएफ के जवानों की भी तैनाती की गई थी, सीएम और एचएम के गृह जिले के हाईप्रोफाइल सीट के संवेदनशील थानों में एन चुनाव के समय सीसी टीवी खराव है। इससे प्रशसन की बदइन्तजामी का अंदाजा लगाया जा सकता है ,जामगांव आर में इसी मामले में जब सांसद बघेल जब थाने पहुंचे और लूट के आरोपियों की पहचान के लिये सवाल किया तो थाना प्रभारी ने बताया कि सीसी टीवी खराब है, चुनावी एलर्ट के दोरान पुलिस और प्रशासन की बदइन्तजामी को लेकर श्री बघेल ने कई सवाल खड़े करते हुए गहरी नाराजगी जताई।
■ हार की बौखलाहट में कांग्रेसी भाजपाइयों के खून के प्यासे हो रहे है पर हमें सयंम बरतना है – विजय बघेल
शनिवार शाम को सांसद बघेल के जामगांव आर थाने पहुंचने की खबर पर सैकड़ो कार्यकर्ता जामगांव आर थाना के सामने जुट गए, मामले में भाजपाइयों के सवालों के सामने थाना प्रभारी अम्बिका प्रसाद ध्रुव बेबस नजर आए,घटना के बाद थाना पहुंचे भाजपा नेता विजय बघेल की गहरी नाराजगी और पीड़ितों के प्रति पुलिसिया असंवेदशीलता पर उठ रही उंगली के बीच आखिर में एसडीओपी देवांश सिंह के आने के बाद मामला शांत हुआ। तब रात 10 बजे दोनों पीड़ितों का पाटन ले जाकर मेडिकल कराया गया और घटना के 40 घंटे के बाद भा द वि की धारा 34,294,506,323 के तहत आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया। मामले में भाजपा प्रत्याशी एवं सांसद बघेल ने कहा कि राज्य विधानसभा चुनाव के दौरान भी वीआईपी जिले में पुलिस लोगों को सुरक्षा नही दे पा रही है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है, सत्ता के दम्भ और हार की बौखलाहट में विरोधी कार्यकर्ता भाजपाइयों के खून के प्यासे हो रहे है। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से धैर्य और संयम बरतने की अपील करते हुए कहा कि हमें उनकी तरह नहीं बनना है, पर कोई हमारी जिम्मेदारी और समझदारी को कमजोरी बिल्कुल ना समझें, सही वक्त आने पर इन्हें भी अपनी हदों का एहसास करा देंगे।