भिलाई | हुडको स्थित एंजेल वेली स्कूल में मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था के डायरेक्टर डॉ. अवधेश मोर्या, प्राचार्य सुष्मिता डास, स्नेहल दावड़ा ने डॉ. अंकुर तिवारी का स्वागत किया। शिविर में दुर्ग के कलर्स अस्पताल की पीडियाट्रिक की टीम ने विशेष सहयोग दिया। डॉ. तिवारी ने बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की। साथ ही उन्हें स्वस्थ रहने अच्छी आदतों को अपनाने के टिप्स दिए।