दुर्ग। भारत गौरव, गणाचार्य, बुंदेलखंड के प्रथमाचार्य भगवंत विराग सागर महाराज की महासमाधि पर दुर्ग में दिगंबर जैन समाज के भक्तों ने णमोकार महामंत्र का पाठ किया। विनयांजलि सभा दिगंबर जैन मंदिर दुर्ग में हुई, जिसमें समाज एवं महिला मंडल ने गुरुदेव को विनयांजलि दी। अध्यक्ष ज्ञानचंद पाटनी, मंत्री संदीप जैन, विमल जैन, पवन पाटनी, मनीष बडजात्या, सुधा छाबड़ा, मीना पाटनी, कैलाश आदि उपस्थित थे।