भिलाई| कुडो एसोसिएशन छत्तीसगढ़ को खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन से मान्यता मिली। इसपर कुडो एसोसिएशन छत्तीसगढ़ की जनरल बॉडी की मीटिंग एकेडमी 360° सुराना स्कूल कैंपस महावीर कॉलोनी दुर्ग में हुई। बैठक की अध्यक्षता कुडो संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजा कौशल के मार्गदर्शन में हुई। इस बैठक में छत्तीसगढ़ के 17 जिले के अलग-अलग मार्शल आर्ट विधाओं के कुल 35 सदस्यों ने हिस्सा लिया, जिसमें सभी जिला संघो को मान्यता संबधित जानकारी और आगामी खेल कैलेंडर, राज्य स्तरीय ट्रेनिंग सेमिनार, राज्य टूर्नामेंट एवं नेशनल प्रतियोगिताओं के बारे में जानकारी साझा की गई। इस दौरान दुर्ग, बालोद, खैरागड़, कबीरधाम, रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, राजनांदगाव, बलौदाबाजार- भाटापारा, कोरिया, अंबिकापुर, मनेन्द्रगढ़, गरियाबंद, जांजगीर-चापा, मुंगेली और धमतरी जिले से 2-2 अधिकारी शामिल हुए और इन्होंने कुडो खेल के अनुशासन एवं विकास के बारे में चर्चा की। इस अवसर पर कुडो एसोसिएशन छत्तीसगढ़ की चेयरमेन अनुराधा सिंह, अध्यक्ष राजा कौशल, उपाध्यक्ष प्रेमराज बंजारे, प्रदेश सचिव मनीष कुमार साहू मौजूद थे।